1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुशर्रफ को नहीं मिला भारत का वीजा

१ दिसम्बर २०१०

भारत ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को वीजा देने से इनकार कर दिया है. मुशर्रफ ने हाल ही में कहा कि भारत बलूचिस्तान में गड़बड़ी फैलाता है. मुशर्रफ एक कार्यक्रम के सिलसिले में भारत जाना चाहते थे.

https://p.dw.com/p/QMvC
नहीं मिला वीजातस्वीर: AP

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व पाकिस्तानी शासक के भारत दौरे को लेकर गृह मंत्रालय की आपत्तियों के बाद वीजा न देने का फैसला किया गया. मुशर्रफ ने हाल ही में भारत विरोधी बयान दिए. भारत मौजूदा पाकिस्तान की सरकार में भारत विरोधी रवैया रखने वाले लोगों को भी अपने यहां नहीं आने देना चाहता है.

Pervez Musharraf besucht Erdbebenopfer
तस्वीर: AP

मुशर्रफ के कुछ समर्थकों ने भी इस्लामाबाद के भारतीय उच्चायोग में वीजा के लिए आवेदन किया. सूत्रों का कहना है कि मुशर्रफ और उनके ये समर्थक नई दिल्ली और तीन अन्य शहरों का दौरा करना चाहते थे. मुशर्रफ को यंग प्रेसीडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से कराए जा रहे सेमिनार में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया. यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिससे कई बड़े उद्योगपति जुड़े हैं. यह सेमिनार नई दिल्ली में शुक्रवार को होना है. पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति को भी इस सेमिनार में हिस्सा लेना था.

मुशर्रफ फिलहाल ब्रिटेन में निर्वासन की जिंदगी बिता रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गड़बड़ियां फैलाने के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने इस बारे में पाकिस्तान सरकार के पास पुख्ता सबूत होने का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान और भारत की भूमिका के चलते बलूचिस्तान में परेशानियां पैदा हो रही हैं. मुशर्रफ को 1999 के करगिल यु्द्ध का भी रचियता माना जाता है. बाद में उन्होंने कहा कि करगिल युद्ध के चलते भारत को कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ बातचीत करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें