मेडिकल दस्ताने बनाने वाली नामी कंपनी में कर्मचारियों की कमी
१ अप्रैल २०२०जिन देशों में दस्ताने और मास्क जैसी रक्षात्मक चीजों की कमी है उनमें अमेरिका और भारत भी शामिल हैं. दुनिया भर में इस्तेमाल किए जाने वाले पांच में से एक दस्ताने को मलेशिया की टॉप ग्लव कॉर्प, बीएचडी कंपनी बनाती है. कंपनी के सामने कम से कम 700 नए कर्मचारियों की भर्ती करने की चुनौती है क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में कंपनी को मिलने वाला ऑर्डर सामान्य से दुगुना हो गया है. कंपनी पहले ही कह चुकी है कि उसके लिए सारी मांगों को पूरा कर पाना संभव नहीं होगा. इस वक्त कंपनी कर्मचारियों की नियुक्ति जैसे मसले से जूझ रही है और इतनी जल्दी उत्पादन की सुविधा बढ़ाना तो और भी मुश्किल है.
मलेशिया में एक महीने के लिए हर तरह की यात्रा पर पाबंदी लगा दी गई है. कंपनी में काम करने के लिए ज्यादातर लोग नेपाल जैसे देशों से आते हैं लेकिन फिलहाल हवाई यात्रा पर प्रतिबंध की वजह से वह भी संभव नहीं है. पड़ोसियों की तुलना में मलेशिया औद्योगिक रूप से ज्यादा विकसित है लेकिन वह दक्षिण एशिया से आने वाले मजदूरों पर बहुत ज्यादा निर्भर है. कंपनी के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन लिम वी चाई का कहना है, "हम इस साल की शुरुआत से ही मजदूरों की कमी का सामना कर रहे हैं, मलेशिया में यात्रा पर रोक लगने के बाद से यह समस्या और ज्यादा गंभीर हो गई है.”
लिम वी चाई ने यह भी बताया कि मांग बढ़ने के कारण कंपनी को अकुशल मजदूरों की भी बहुत जरूरत है. खासतौर से माल को पैक करने और उनकी क्वालिटी चेक करने के लिए ताकि तैयार माल को जितनी जल्दी हो सके ग्राहकों तक भेजा जा सके. कोरोना वायरस के कारण लगी रोक के बावजूद यह माल अप्रैल के मध्य तक चल जाएगा. कंपनी ने पिछले महीने 300 कर्मचारियों की भर्ती की थी. साथ ही उसने कर्मचारियों की भर्ती करने वाली एजेंसियो को इस काम में मुस्तैदी से जुटने का आग्रह किया है. कंपनी अब मलेशियाई लोगों को भर्ती कर रही है और इसके लिए व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल के जरिए इंटरव्यू ले रही है.
मेडिकल दस्ताने बनाने वाली कंपनी में फिलहाल 18,000 लोग काम करते हैं और तीन देशों में फैली इसकी 44 फैक्ट्रियों में हर साल 73.8 अरब दस्ताने तैयार होते हैं. दुनिया भर में इसकी बढ़ी जरूरतों को देखते हुए कंपनी इस क्षमता को बढ़ाना चाहती है.
अमेरिका में मेडिकल उपकरणों के आपातकालीन भंडार में मास्क, रिस्पाइरेटर, ग्लव, गाउन और फेस शील्ड जैसी चीजें अब खत्म होने की कगार पर हैं. अमेरिकी सरकार हर वक्त इस भंडार को सुरक्षित रखती है.
एनआर/एमजे (रॉयटर्स)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore