मोबाइल फोन पर फेसबुक फ्री
५ जुलाई २०१०फेसबुक के बढ़ते क्रेज का फायदा सभी मोबाइल कंपनियां उठाना चाहती हैं. एयरटेल ने फेसबुक के साथ साझेदारी की है जिसके तहत अब एयरटेल इस्तेमाल करने वाले 13 करोड़ उपभोक्ता बिना कोई पैसा दिए फेसबुक की साइट अपने मोबाइल पर खोल सकते हैं. यह सुविधा 31 अगस्त तक होगी.
फिलहाल फेसबुक की साइट इंग्लिश और हिन्दी में मिलेगी. 15 जुलाई से यह पंजाबी, बंगाली, तेलुगु, तमिल और मलयालम में भी उपलब्ध होगी. भारती एयरटेल मोबाइल सर्विसेज़ के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी शिरीष जोशी ने बताया, "हमारे मोबाइल उपभोक्ता एयरटेल मोबाइल पर पांच भारतीय भाषाओं में फेसबुक का इस्तेमाल कर सकने वाले दुनिया में पहले होंगे."
फेसबुक के मोबाइल बिजनेस प्रमुख हेनरी मियोसिनेका कहना है कि दुनियाभर में 10 करोड़ से भी ज़्यादा लोग मोबाइल के जरिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का उपयोग करते हैं. जो लोग पहले से एयरटेल मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे फ्री फेसबुक सुविधा का तुरंत लाभ उठा सकते हैं जबकि जिन फोनों पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन्हें इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए एसएमएस करना होगा.
रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम
संपादनः ए कुमार