मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में पाक के पांच मेजर
१२ मई २०११पाकिस्तान सेना के पांच मौजूदा अधिकारियों के अलावा इनमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम और अल कायदा, लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी हैं. पाकिस्तानी सेना के ये अधिकारी मेजर रैंक के हैं. दाउद इब्राहिम पर 1993 में मुंबई बम धमाकों में शामिल होने का आरोप है. जैश ए मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर भी लिस्ट में है जिस पर 2001 संसद हमले की साजिश रचने का आरोप है. इसके अलावा हिजबुल मुजाहिदिन चीफ सैयद सलाउद्दीन और अल कायदा सदस्य इलियास कश्मीरी का नाम भी इस लिस्ट में है.
पहली बार सेना का नाम
भारत ने पाकिस्तान से संदिग्ध आतंकवादियों को प्रत्यर्पित करने के लिए कहा है लेकिन पाकिस्तान का कहना है कि ये आतंकी वहां नहीं हैं. ऐसा पहली बार है जब भारत ने पाकिस्तान सेना के अधिकारियों को सीधे तौर पर आतंकवादी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
मोस्ट वॉन्टेड की यह लिस्ट पाकिस्तान को मार्च में महीने में सौंपी गई लेकिन इस लिस्ट में क्या है यह अब सामने आया है. ओसामा बिन लादेन के एबटाबाद में मारे जाने के बाद पाकिस्तान इन दिनों शक के घेरे में है और दबाव बढ़ाने के लिए ही भारत ने इस लिस्ट से जुड़ी जानकारी जारी कर दी है.
पाक में हैं मुंबई हमलों के आरोपी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि भारत के गृह सचिव जीके पिल्लई ने यह लिस्ट अपने पाकिस्तानी समकक्ष कमर जमान चौधरी को मार्च में एक बैठक के दौरान दी. भारत लंबे समय से पाकिस्तान पर आरोप लगाता रहा है कि मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों ने पाकिस्तान में शरण ले रखी है और उन्हें खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन मिला हुआ है. इन हमलों में 166 लोग मारे गए.
अमेरिकी सेना के विशेष दस्ते ने बिन लादेन को इस्लामाबाद के करीब एबटाबाद में मार गिराया. एबटाबाद में पाकिस्तान की मिलिट्री एकेडमी है और उसके बाद से ही यह आरोप लग रहे हैं कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां या तो बिन लादेन का पता लगा पाने में विफल रहीं या फिर उन्होंने ही ओसामा को शरण दे रखी थी.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: वी कुमार