मोहसिन खान ने वापसी ली इस्तीफे की धमकी
५ मई २०११बुधवार को मोहसिन खान ने धमकी दी कि अगर वेस्ट इंडीज के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए उनके कुछ पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में नहीं रखा गया तो वह इस्तीफा दे देंगे. यह सीरीज 12 मई से गुयाना में शुरू हो रही है. गुरुवार को खान ने लाहौर में बट से मुलाकात की और कहा, "अब कोई मुद्दा नहीं है."
इसके बाद न तो खान ने और न ही बट ने मीडिया के किसी सवाल का जवाब दिया. पीसीबी प्रमुख ने एक लिखित बयान पढ़ा और कहा, "मेरी और मोहसिन की अच्छी बातचीत हुई और हमने कई मुद्दों पर बात की. हमने मीडिया में कई दिन से चल रही बातों पर भी चर्चा की. बातचीत के दौरान आए मामलों के ब्यौरे में जाए बिना मुझे कहते हुए बेहद खुशी हो रही है कि फिलहाल पीसीबी और मोहसिन खान के बीच कोई अनसुलझा मुद्दा नहीं है."
इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि किस खिलाड़ी को लेकर विवाद था लेकिन ईएसपीएन क्रिकइन्फो वेबसाइट के मुताबिक विवाद अदनान अकमल को टीम से बाहर रखने पर था. बट ने कहा कि उन्होंने मोहसिन को भरोसा दिलाया है कि चयम समिति अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है. उन्होंने कहा, "हमने राष्ट्रीय चयम समिति में स्पष्टता लाने के अहम मुद्दे पर बात की और मैंने मोहसिन को सुझाव दिया है कि चयन समिति को अपने फैसले लेने की पूरी आजादी है."
इससे पहले मोहसिन ने टीम के चयन पर अपनी नाराजगी खुल कर जताई और इस बारे में बुधवार को कराची में एक प्रेस कांफ्रेस बुलाने का एलान किया. लेकिन बाद में प्रेस कांफ्रेस नहीं हुई और मोहसिन लाहौर में बट से मिलने पर सहमत हो गए.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ए जमाल