1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यह स्वर्ण पदक पत्नी को श्रद्धांजलि-श्टाइनर

१९ अगस्त २००८

सोना जीत कर जर्मनी के भारोत्तोलक माथियास श्टाइनर ने अपनी मृत पत्नी को दिया वचन पूरा किया. श्टाइनर की पत्नी की पिछले साल कार दुर्घटना के बाद मृत्यु हो गई थी. 105 किलोग्राम से ज़्यादा वर्ग में श्टाइनर ने स्वर्ण पदक जीता.

https://p.dw.com/p/F1AD
सोना जीत कर पत्नी को श्रद्धांजलि-श्टाइनरतस्वीर: AP

पेइचिंग ओलंपिक के ग्यारहवें दिन के अंत में पदक तालिका में चीन 43 स्वर्ण 14 रजत और 19 कांस्य पदकों के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है. उसके पास कुल 76 तमगे हैं. अमेरिका के पास कुल पदकों की संख्या 79 है लेकिन सोना कम है. कम सोने की वजह से ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर खिसक गया है. उसकी जगह 16 सोने के पदक जीत कर ब्रिटेन तीसरे नंबर पर आ गया है.

Olympia 2008 Deutschland China Tischtennis Ma Lin Gold
टेबलटेनिस के विजेता मा लिन. चीन पदक तालिका में पहलातस्वीर: AP

जब जर्मनी के भारत्तोलक माथियास श्टाइनर स्वर्ण पदक लेने खड़े हुए तो उनकी आँखों में आंसू थे और मन में अपनी पत्नी की याद जिन्हें दिया वचन श्टाइनर ने सोना जीत कर पूरा किया. जीत के बाद श्टाइनर ने कहा कि वह समय महत्वपूर्ण होता है जब मैच में आप नर्वस होना शुरू होते हैं लेकिन फिर मुझे पता था कि वह मुझे देख रही है. कम से कम मैंने ये सोचा. फिर जब मैं जीता तो सारी भावनाएं बह निकली. कितना अच्छा होता अगर वह भी मेरे साथ यहां बैठ कर मेरी जीत का जश्न मना रही होती. उम्मीद करता हूं कि वो ये भी देख रही होगी.

उधर जिमनास्टिक के पुरुषो के मुक़ाबले में जर्मनी को कांस्य से ही संतोष करना पड़ा. जर्मनी के फ़ाबियान हामबुइशन कांस्य पाने पर ख़ुशी ज़ाहिर नहीं कर सके. उनका कहना था कि वे अपना अच्छा अभ्यास प्रतियोगिता में नहीं दिखा पाए. हामबुइशन को सोना न जीत पाने का बहुत दुख था. जिमनास्टिक के पुरुषों के मुक़ाबले में चीन के ली श्याओफेंग ने स्वर्ण पदक जीता और इसी के साथ पुरुषों के जिमनास्टिक मुक़ाबलों के आठ में से सात पदक चीन ने जीत लिये हैं. उधर 1500 मीटर दौड़ में पुरुषों के मुक़ाबले में रशीद रामज़ी ने बहरीन के लिये सबसे पहला स्वर्ण पदक जीता. 1500 मीटर की दौड़ रामज़ी ने 3 मिनट 32.94 सेकंड में पूरी की. चीन ने महिलाओं के बास्केटबॉल मुक़ाबले में बेलारुस को 77-62 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली. अब चीन का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. डिस्कस थ्रो यानि चक्का फेंक प्रतियोगिता के पुरुष मुक़ाबलों में एस्तोनिया के गैर्ड कान्टर ने 68.82 मीटर चक्का फेंक कर स्वर्ण अपने नाम किया. रजत पदक पोलैंड के पियोत्र मालाकोवस्की को मिला. दो बार के विजेता रह चुके लिथुआनिया के विर्गिलियुस एलेन्का को इस बार कांस्य से संतोष करना पडा.

Olympia Turnen Bronze für Florian Hambüchen am Reck Medaillenvergabe
कांस्य ही जीत सके जर्मनी के हामबुइशनतस्वीर: AP