1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरेनियम का सबसे बड़ा भंडार भारत में!

१९ जुलाई २०११

भारत के आंध्र प्रदेश में यूरेनियम का विशाल भंडार मिला है, जो विश्व का सबसे बड़ी खान साबित हो सकता है. सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इससे ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने में बहुत बड़ी मदद मिल सकती है.

https://p.dw.com/p/11zB6
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

इस जगह का पता लगाने के लिए यहां चार साल तक सर्वे किया गया. परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव श्रीकुमार बनर्जी का कहना है कि तुमालापल्ली में पाए गए इस खदान में से डेढ़ टन यूरेनियम मिल सकता है. भारत के एक दैनिक ने बनर्जी के हवाले से रिपोर्ट दी है, "अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि खान में 49,000 टन अयस्क है. और इस बात के संकेत हैं कि वहां का भंडार इसका तिगुना हो सकता है."

उनका कहना है, "अगर ऐसा होता है, तो यह दुनिया का सबसे बड़ा यूरेनियम भंडार होगा."

पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि इस भंडार में सिर्फ 15,000 टन यूरेनियम हो सकता है. भंडार में इस साल के आखिर से काम शुरू हो जाएगा. हालांकि तुमालापल्ली में पाए गए यूरेनियम की गुणवत्ता के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. भारत में पहले से भी यूरेनियम के भंडार हैं लेकिन गुणवत्ता में वे उतने अच्छे नहीं हैं. इसलिए भारत को फ्रांस, कजाकिस्तान, रूस और दूसरी जगहों से यूरेनियम का आयात करना पड़ता है.

हालांकि भारतीय अधिकारियों का कहना है कि नई सप्लाई के बाद भी भारत अपनी जरूरत का यूरेनियम नहीं जुटा सकता है और इसके बाद भी उसे दूसरे देशों से यूरेनियम का आयात करना होगा.

भारत अपनी ऊर्जा जरूरत का तीन प्रतिशत से भी कम हिस्सा परमाणु ऊर्जा के तौर पर हासिल करता है और इसकी कोशिश है कि 2050 तक इसे बढ़ा कर कुल जरूरत का एक चौथाई कर दिया जाए.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः महेश झा