1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहुल के बारे में जांच एजेंसियां बताएंगीः महेश भट्ट

१३ नवम्बर २००९

जाने माने फ़िल्मकार महेश भट्ट ने अपने बेटे राहुल भट्ट के संदिग्ध आतंकवादी डेविड हेडली से संबंध होने के बारे में कहा है कि इससे जुड़े सवालों के जबाव जांच एजेंसियां देंगी. हेडली पर भारत के ख़िलाफ़ साज़िश रचने के आरोप हैं.

https://p.dw.com/p/KWBW
अनुपम खेर और सुभाष घई के साथ महेश भट्टतस्वीर: DW

अपने बेटे से पूछताछ की ख़बरों पर महेश भट्ट ने कहा, "मुझे लगता है कि राहुल के बारे में पूछे जा रहे सवाल के जवाब देने की ज़िम्मेदारी देश की सुरक्षा एजेंसियों पर है." हेडली को अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई ने भारत पर आतंकवादी हमलों की साज़िश रचने के आरोप में गिरफ़्तार किया है.

महेश भट्ट ने कहा, "यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है. इसका संबंध न सिर्फ़ मुझसे और मेरे परिवार से है बल्कि यह मुद्दा देश की सुरक्षा से भी जुड़ा है. इससे जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए एजेंसियां हैं. इस तरह के मामलों में बोलने का हक़ मुझे नहीं है." राहुल के भाई और बॉलीवुड प्रोड्यूसर मुकेश का कहना है, "राहुल को ख़ुफ़िया एजेंसियों ने क्लीन चिट दे दी है क्योंकि इस मामले में ज़्यादा कुछ था ही नहीं." जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिकी एजेंसी एफ़बीआई ने राहुल से पूछताछ की है तो उन्होंने कहा, "नहीं मुझे ऐसा नहीं लगता. उससे पूछताछ नहीं हुई. असल में वह वहां गया, जो कुछ उसे पता था, उसने बता दिया. वह इस शख़्स (हेडली) से जिम में मिला. वैसे ही जैसे आप किसी भी व्यक्ति से मिलते हैं. इससे ज़्यादा कुछ नहीं है."

अमेरिकी नागरिक हेडली द्वारा लश्कर-ए-तैयबा की तरफ़ से भेजे गए ईमेल में राहुल नाम का भी ज़िक्र है. एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर ही है कि यह व्यक्ति कौन है. जब मुकेश से पूछा गया कि राहुल हेडली को कब से जानते हैं तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता. मेरे लिए भी यह हैरानी की बात है. यह सवाल तो आपको जांच एजेंसियों से करना चाहिए. बात यह नहीं है कि कब से, वह बस उससे जिम में मिला. लेकिन इसका यह मतलब नहीं होता है कि आप किसी व्यक्ति को जानते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा मोंढे