लव परेडः मृतकों की संख्या बढ़ कर 21
२८ जुलाई २०१०शनिवार को 19 लोग भगदड़ में मारे गए. 500 से ज्यादा घायल लोगों में से सोमवार से लेकर अब तक दो और लोगों ने दम तोड़ दिया है. सरकारी वकीलों के प्रवक्ता रोल्फ हाफरकांप ने बताया कि मंगलवार रात को 25 वर्ष की एक और महिला अपनी चोटों का शिकार बन गईं.
मीडिया रिपोर्टों में शुरुआती तहकीकात के हवाले से कहा जा रहा है कि भगदड़ के लिए आयोजक भी कुछ हद तक जिम्मेदार थे. जर्मन अखबार ज्यूडडॉयचे त्साइटुंग के मुताबिक लव परेड के मुख्य आयोजक राइनर शालर तैयारियों के दौरान भीड़ के रवैये को सही तरह से आंक नहीं पाए. उन्होंने नहीं सोचा कि झांकियों से सारा रास्ता घिर जाएगा और लोग सुरंग से निकल नहीं पाएंगे. इसके अलावा सुरंग के बाहर खाने पीने के लिए ठेले लगे हुए थे जिससे रास्ता और संकरा हो गया. महोत्सव के दौरान सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी जरूरत से बहुत कम थी.
इस बीच आयोजक शालर ने अखबार बिल्ड को बताया कि उन्होंने तैयारियों के दौरान किसी पर महोत्सव आयोजन करने के लिए दबाव नहीं डाला. उन्होंने ड्यूसबर्ग शहर प्रशासन को दोष दिया और शहर के मेयर आडोल्फ डाउअरलांड को भगदड़ का जिम्मेदार ठहराया.
शालर पर लोग निशाना इसलिए भी कस रहे हैं क्योंकि इस स्तर के आयोजन में प्रायोजकों को बहुत सारा पैसा कमाने का मौका मिलता है. लेकिन शालर का कहना है कि फायदे से ज्यादा लव परेड में सुरक्षा व्यवस्था पर ही पैसे खर्च हो जाते हैं. महोत्सव में आए लोगों की संख्या पर भी उन्होंने सवाल उठाए और कहा कि परेड के दौरान मैदान 75 प्रतिशत तक ही भरे थे.
रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन
संपादनः आभा एम