1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लाखों साल पुराना तोता मिला न्यूजीलैंड में

७ अगस्त २०१९

लाखों साल पहले न्यूजीलैंड में विशालकाय तोते रहा करते थे जिनकी लंबाई एक मीटर थी और वजन सात किलोग्राम तक हुआ करता था. आप जरूर पूछेंगे कि ये सच है क्या, इसका पता कैसे चला?

https://p.dw.com/p/3NWRJ
Neuseeland: Riesen-Papagei - Heracles inexpectatus
तस्वीर: Flinders University/Dr. Brian Choo

रिसर्चरों को करीब एक दशक पहले इस विशालकाय पक्षी के अवशेष मिले थे, प्रशांत सागर में स्थित न्यूजीलैंड में खनिकों के शहर सेंट बाथांस में. यह जानकारी अब सिडनी की फ्लाइंडर्स यूनिवर्सिटी और क्राइस्टचर्च की कैंटरबरी म्यूजियम ने दी है. खोज करने वालों ने इस पक्षी को हेराकल्स इनएक्सपेक्टाटस का नाम दिया है. नाम में उसका हर्कुलस जैसा विशाल होना और असंभावित तरीके से मिलना निहित है.

विशाल तोते के जीवाश्म की उम्र 190 लाख साल आंकी गई है. अनुमान लगाया गया है कि जीवनयापन के लिए यह विशाल तोता छोटे तोतों को भी खाता रहा होगा. आजकल ज्यादातर तोते शाकाहारी होते हैं और घासफूस खाकर अपना पेट पालते हैं. रिसर्चर अभी तक यह नहीं जान सके हैं कि यह विशालकाय तोता उड़ सकता था या नहीं.

तोते का पाषाण जीवाश्म 2008 में ही मिल गया था. शोधकर्ताओं को पहले जीवाश्म के बड़े आकार के कारण ये लगा कि यह पक्षी चील रहा होगा. फ्लाइंडर्स यूनिवर्सिटी के प्रो. ट्रेवर वोर्दी ने बताया, "शुरू में तो हमने तोते के बारे में सोचा ही नहीं." रिसर्चरों की टीम को इस बात को समझने में काफी समय लगा कि इन गुणों वाला पक्षी तोता ही होगा.

एमजे/एनआर(डीपीए)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore