लादेन की मौत पर चैन की सांस
४ मई २०११डॉयचे वेले हिंदी ऑनलाइन एक रंगीन पत्रिका है जिसे हर आगंतुक पसंद करता है, सीखता है और तारीफ करता हैं. लेआउट और डिजाइन अद्वितीय हैं. सूचना, संगीत और वीडियो सब बस एक क्लिक दूर है. हम डॉयचे वेले हिंदी वेबसाइट के माध्यम से विलियम और केट मिडलटन की शादी समारोह का दौरा कर रहे हैं. बहुत बहुत धन्यवाद.
डॉ. एसएस भट्टाचार्य, मिदनापुर, पश्चिम बंगाल
***
सांई बाबा के साथ श्रद्धा और विश्वास के समूचे युग पर विराम लग गया हैं. बाबा अपने पीछे आस्था का उबलता हुआ संसार छोड़ गए हैं. अच्छा होता यदि कोई उनकी शिक्षा परंपरा को आगे बढ़ाता. लेकिन बाबा के विचारों से ज्यादा उनकी संस्थाओं की सम्पति चर्चा में है.
डॉ. हेमंत, भागलपुर, बिहार
***
सचिन बेहतर या ब्रैडमैनः बेशक ब्रैडमैन सचिन से कहीं ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हैं. सचिन के विपरीत, ब्रैडमैन ने कभी हेल्मेट नहीं पहना. ब्रैडमैन ने भी कई बार भयानक तेज गेंदबाजों का सामना किया था. सचिन की सेंचुरी अधिकांश एशियाई मृत पिच पर आ कर रह जाती है. यह एक अनुचित तुलना है.
सुनील कुमार, भारत
***
आपकी वेबसाइट एक नशा हैः मैं भारत पर गर्व करता हूं, क्योंकि मैं भारतीय हूं. हम अपने मित्र देश जर्मनी पर गर्व करते हैं. जर्मनी की संस्कृति, समरूपता और उदारता की महिमा हमें आकर्षित करती है. जर्मनी का विकास और दोस्ती हमें सदा देते हैं. जर्मनी की जानकारी हमें डॉयचे वेले हिंदी की वेबसाइट पर मिलती हैं.
बिदान संयाल, ढाका कालोनी, पश्चिम बंगाल
***
हेलो ज़िंदगी में नेपाल के दृष्टिहीन रेडियो जोकी सूर्यबहादुर परिहार से बातचीत काफी रोचक और प्रेरणाप्रद लगी. गरीबी और उपेक्षित जीवन जीते हुए, सूर्य ने जिस तरह मेहनत करके सफलता अर्जित की,वह हम सबके लिए भी उम्मीद की एक नई किरण है. वास्तव में हमें कठिन परिस्थितियों में भी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ना चाहिए. कार्यक्रम के दूसरे भाग में ब्रिटेन में संपन्न शाही शादी की बातों ने भी हमें रोमांचित कर दिया. इन सबके लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.
चुन्नीलाल कैवर्त (अध्यक्ष), ग्रीन पीस डी एक्स क्लब ,बिलासपुर, छत्तीसगढ़
***
खबर आते ही खुशी से झूम उठे अमेरिकीः यह मेरे लिए एक बहुत ही सुखद आश्चर्य है कि ओसामा बिन लादेन मारा गया है. यह केवल अमेरिका की सफलता नहीं है, बल्कि दुनिया की मानवता की सफलता है. यह 9/11 के शिकार लोगों को सही श्रद्धांजलि है. वह एक ऐसा आतंकवादी था जो कई देशों और निर्दोष किशोर लड़कों को अल कायदा के "सबसे बड़ा आतंकी समूह में आतंकवादियों के रूप में इस्तेमाल किया करता था.
कपिल गुप्ता, भारत
***
एबटाबादः मेजरों के शहर में लादेन का खेल खत्मः दुनिया के लिए खौफ का पर्याय बन चुके ओसामा बिन लादेन का भी आखिर अंत हो ही गया. कहते है नाः अति की इति जरूर होती है. लादेन जहां छुपा था और जिस ढंग से उसकी मौत हुई, उस से स्पष्ट हो जाता है कि उसे पाकिस्तान की शह प्राप्त थी. भारत हमेशा यह कहता आया था कि ओसामा पाकिस्तान में है, लेकिन उसकी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. प्रश्न उठता है कि क्या अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद कर उसे एक आतंकवादी देश घोषित करेगा या फिर अपने अपने हित साधना के लिए उसका इस्तेमाल यूं ही होता रहेगा.
सुरेश अग्रवाल, केसिंगा, उड़ीसा
***
और... समुद्र में दफना दिया गया ओसामा कोः रावण की मौत के बाद राम राज्य स्थापित हुआ था, क्योंकि रावण तत्कालीन समाज में आसुरी शक्तियो का केंद्र था और उसके साथ राम ने उसकी सारी सेना संहार भी किया था , पर ओसामा बिन लादेन की मौत केवल एक आतंकवादी की मौत है , अल कायदा और वैसे ही सारे अन्य संगठन आज भी जिंदा हैं. जिंदा है जिहाद का कुविचार .
विवेक रंजन श्रीवास्तव, जबलपुर, मध्य प्रदेश
संकलन : कवलजीत कौर
संपादन : ए कुमार