1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीक हुआ विकीलीक्स

१० फ़रवरी २०११

विकीलीक्स संस्थापक जूलियन आसांज अब खुद खुलासे का निशाना बन रहे हैं. विकीलीक्स के उनके जर्मन साथी डानियल डोमशाइट-बर्ग एक किताब निकाल रहे हैं जिसमें उन्होंने विकीलीक्स को विश्व की 'सबसे खतरनाक वेबसाइट' कहा है.

https://p.dw.com/p/10EzU
राजदार डोमशाइट-बर्गतस्वीर: AP

डोमशाइट-बर्ग की किताब इन्साइड विकीलीक्स का वादा है कि वह दुनिया के सामने विकीलीक्स के सारे रहस्यों को खोल देगा. डोमशाइट-बर्ग विकीलीक्स के प्रमुख प्रोग्रामर और प्रवक्ता रह चुके हैं. शुक्रवार को किताब 16 देशों में रिलीज हो रही है.

असांज का कच्चा-चिट्ठा

किताब में लिखा है कि विकीलीक्स अस्त व्यस्त है और वह अपने जानकारों की सुरक्षा नहीं कर सकता. असांज खुद सच के साथ बहुत ही खर्चीले हैं. विकीलीक्स पर आसानी से हमला किया जा सकता है और असांज खुद बहुत ही शातिर दिमाग वाले हैं. लेकिन पैरेनॉयड हैं यानी उनकी भय की मानसिक स्थिति में हैं. वह पैसा और ऐश्वर्य के बड़े बड़े सपने देखते हैं.

Julian Assange Wikileaks Gründer
विकीलीक्स संस्थापक असांजतस्वीर: Picture alliance/dpa

इंटरनेट पर किताब के एक अंश में असांज के साथ बातचीत में कहा गया है, "जूलियन हमेशा मेरे और औरों के बीच बहस को रोकने की कोशिश करते थे. अगर कोई भी अहम सवाल पूछा जाता तो उसका जवाब होता, "मुश्किल वक्त में कभी भी अपने लीडर पर सवाल नहीं उठाने चाहिएं." महिलाओं के साथ संबंध के बारे में लिखा है, "किसी भी महिला को आंकने के लिए असांज की कसौटी काफी सरल थी, जवान होनी चाहिए. 22 साल की उम्र से कम. और वह असांज से सवाल नहीं कर सकती थी. " वह कहते थे कि उसे महिला के रूप में अपनी भूमिका का अहसास होना चाहिए." और हां, महिलाओं को दिमागी तौर पर तेज होने की भी अनुमति थी.

अब ओपनलीक्स करेगा खुलासे

सितंबर, 2010 में को डोमशाइट-बर्ग के साथ कुछ लोगों ने विकीलीक्स छोड़ दिया और कहा था कि सरकारों और संस्थाओं के बारे में खुलासा करने वाले असांज खुद बहुत ही रहस्यमयी तरीके से काम करते हैं. विकीलीक्स की स्थापना 2006 में हुई और पिछले साल इराक और अफगानिस्तान युद्ध पर उसके खुलासों ने अमेरिकी सरकार सहित कई अन्य देशों की सरकारों को हिला कर रख दिया था.

डोमशाइट-बर्ग ने विकीलीक्स छोड़ने के साथ सिस्टम के खास प्रोग्राम भी ले लिए. अब वह सरकारी और निजी संस्थाओं की गैरकानूनी करतूतों को ओपनलीक्स के जरिए सार्वजनिक करना चाहते हैं. असांज खुद लंदन में हैं. यौन शोषण के आरोप में स्वीडन की सरकार ने ब्रिटन से उनके प्रत्यर्पण की मांग की है.

रिपोर्टः एजेंसियां/मानसी गोपालकृष्णन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी