1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीबिया, बहरीन में डॉक्टरों पर हमले

१७ मार्च २०११

विश्व चिकित्सा संगठन(डबल्यूएमए) ने चिंता जताई है कि लीबिया और बहरीन में लगातार डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर हमले हो रहे हैं. हिंसक प्रदर्शनों के दौरान डॉक्टरों पर हमला होने से स्थिति और गंभीर हो सकती है.

https://p.dw.com/p/10bHH
तस्वीर: dapd

डबल्यूएमए के अध्यक्ष डॉक्टर वोन्चैट सुभाकातुरास ने कहा, "डॉक्टरों का कर्तव्य है कि वह अपने मरीजों का ध्यान रखें और सरकार का कर्तव्य है कि वह डॉक्टरों को अपना काम करने के लिए जरूरी माहौल दें. हमें लीबिया, मध्यपूर्व, मेक्सिको, भारत, अफगानिस्तान से खबरें मिल रही हैं कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर हमले बढ़ रहे हैं."

Irak Bahrain Demonstration in Sadr City in Bagdad Moktada al-Sadr Plakat
तस्वीर: dapd

डबल्यूएमए ने इस तरह के हमलों की कड़ी आलोचना की है. संगठन की प्रेस रिलीज में कहा गया, "हिंसक प्रदर्शनों के दौरान घायलों के इलाज में लगे डॉक्टर भी हमलों में मारे जा रहे हैं या घायल हो रहे हैं. इन हमलों के लिए किसी भी तरह की सफाई नहीं दी जा सकती और यह हमले अंतरराष्ट्रीय कानून लागू करने के मानकों का उल्लंघन है."

Bahrain Verletzte in Manama
तस्वीर: picture alliance/Photoshot

डबल्यूएमए ने बताया कि डॉक्टरों पर हमले की ताजा खबर बहरीन से आई है. संगठन की मांग है कि दोषियों को सजा दी जाए.

रेड क्रॉस अंतरराष्ट्रीय समिति ने कहा है कि उसने लीबिया के दूसरे बड़े शहर बेनगाजी से अपने सहायता कर्मी हटा लिए हैं.

उधर बहरीन की सरकार ने कहा है कि वह राजधानी मनामा में कर्फ्यू चार घंटे कम करेगी. टीवी में जानकारी दी गई कि बहरीन के आर्थिक जिले शेख इसा बिन सलमान अल खलीफा ब्रिज में अब रात के आठ बजे से सुबह चार बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी