लीबिया, बहरीन में डॉक्टरों पर हमले
१७ मार्च २०११डबल्यूएमए के अध्यक्ष डॉक्टर वोन्चैट सुभाकातुरास ने कहा, "डॉक्टरों का कर्तव्य है कि वह अपने मरीजों का ध्यान रखें और सरकार का कर्तव्य है कि वह डॉक्टरों को अपना काम करने के लिए जरूरी माहौल दें. हमें लीबिया, मध्यपूर्व, मेक्सिको, भारत, अफगानिस्तान से खबरें मिल रही हैं कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर हमले बढ़ रहे हैं."
डबल्यूएमए ने इस तरह के हमलों की कड़ी आलोचना की है. संगठन की प्रेस रिलीज में कहा गया, "हिंसक प्रदर्शनों के दौरान घायलों के इलाज में लगे डॉक्टर भी हमलों में मारे जा रहे हैं या घायल हो रहे हैं. इन हमलों के लिए किसी भी तरह की सफाई नहीं दी जा सकती और यह हमले अंतरराष्ट्रीय कानून लागू करने के मानकों का उल्लंघन है."
डबल्यूएमए ने बताया कि डॉक्टरों पर हमले की ताजा खबर बहरीन से आई है. संगठन की मांग है कि दोषियों को सजा दी जाए.
रेड क्रॉस अंतरराष्ट्रीय समिति ने कहा है कि उसने लीबिया के दूसरे बड़े शहर बेनगाजी से अपने सहायता कर्मी हटा लिए हैं.
उधर बहरीन की सरकार ने कहा है कि वह राजधानी मनामा में कर्फ्यू चार घंटे कम करेगी. टीवी में जानकारी दी गई कि बहरीन के आर्थिक जिले शेख इसा बिन सलमान अल खलीफा ब्रिज में अब रात के आठ बजे से सुबह चार बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ओ सिंह