लीबिया में विद्रोहियों पर हमले तेज
६ मार्च २०११इस खुलेआम जंग के साथ इस बात का खतरा भी बढ़ गया है कि लीबिया में ट्यूनीशिया और मिस्र की तरह सत्ता परिवर्तन इतना आसान नहीं होगा और देश धीरे धीरे गृह युद्ध की तरफ बढ़ जाएगा.
गद्दाफी की सेनाएं लीबिया के राष्ट्रीय हथियारों से लैस हैं. उनके पास टैंकें हैं. हेलिकॉप्टर हैं और तमाम आधुनिक हथियार भी हैं. उन्होंने त्रिपोली से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित जाविया और रास लानूफ पर विद्रोहियों पर हमले तेज कर दिए हैं.
सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि उनकी सेनाओं ने कई जगहों पर दोबारा कब्जा कर लिया है लेकिन अभी भी कई हिस्से हैं, जहां उनका नियंत्रण नहीं है. रॉयटर्स ने मौके पर मौजूद अपने रिपोर्टर के हवाले से कहा है कि लीबिया के कई हिस्से गद्दाफी के हाथ से निकल चुके हैं.
राजधानी त्रिपोली अभी तक पूरी तरह कर्नल गद्दाफी के वफादारों के हाथ में है. दूसरे इलाकों पर दोबारा कब्जे की खबर के बाद शहर में खुशी के साथ ऑटोमेटिक हथियारों से गोलियां चलाई गईं. सरकार के प्रवक्ता मूसा इब्राहीम ने कहा, “ये लोग खुशी मना रहे हैं क्योंकि सरकारी सेनाओं ने बेनगाजी शहर के आस पास के इलाकों पर दोबारा कब्जा कर लिया है और अब वे बेनगाजी पर नियंत्रण करने निकल पड़े हैं.”
बेनगाजी अभी भी विद्रोही सैनिकों के हाथ में है, जबकि गद्दाफी की सेना ने बिन जावाद पर कब्जा कर लिया है. त्रिपोली के पास जाविया शहर में लड़ाई चल रही है. यहां विद्रोहियों ने दो बार गद्दाफी की सेना के हमले नाकाम कर दिए हैं लेकिन रविवार को एक बार फिर टैंकों से गोले दागे गए.
विरोधियों के प्रवक्ता यूसुफ शागान ने बताया, “इस सुबह दोबारा हमला हुआ. यह कल से बड़ा था. लगभग डेढ़ घंटे तक लड़ाई चली. हमारी तरफ से दो लोग मारे गए और कई घायल हो गए. हम अभी भी शहर के चौक पर नियंत्रण बनाए हुए हैं. लड़ाई थम गई है.”
गद्दाफी के बेटे खमीस की अगुवाई में सरकारी सेना ने मिसराता शहर पर भी हमला बोल दिया है, जो राजधानी त्रिपोली से करीब 200 किलोमीटर दूर है. यहां के एक निवासी ने बताया, “शहर के पश्चिमी प्रवेश द्वार पर काफी तेज लड़ाई चल रही है. खमीस के ब्रिगेड ने हमला बोल दिया है. वे लोग जो पा रहे हैं, उसे तबाह कर रहे हैं. उनके पास भारी गोला बारूद है और टैंकें भी हैं.”
रास लानूफ शहर में डॉक्टरों के मुताबिक लड़ाई में दो लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं. यहां विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने गद्दाफी की सेना का हेलिकॉप्टर मार गिराया है. उनके मुताबिक यह हेलिकॉप्टर समुद्र में जा गिरा है.
अमेरिका सहित पश्चिमी देशों ने मोअम्मर गद्दाफी से अपील की है कि वे गद्दी छोड़ दें लेकिन गद्दाफी ने अंतिम सांस तक लड़ने का इरादा जताया है और कहा है कि उनके देश में पश्चिम के भड़कावे पर गड़बड़ी हो रही है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः एमजी