लीबिया से भारत पहुंची दूसरी फ्लाइट
२७ फ़रवरी २०११लीबिया से रात साढ़े आठ बजे उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया का विमान सुबह सुबह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. आठ घंटे की लंबी फ्लाइट के जरिए 237 लोगों को दिल्ली लाया गया. इनमें केरल, यूपी, तमिलनाडु समेत 12 राज्यों के लोग और अधिकारी शामिल हैं.
इससे पहले शनिवार को एयर इंडिया की पहली फ्लाइट 291 भारतीयों के साथ दिल्ली पहुंची. भारत की विदेश सचिव निरुपमा राव लोगों का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थीं. राव ने बताया कि राहत कार्य अगले दो हफ्तों तक चलेंगे.
लीबिया से लौटे लोगों ने वहां के हालात की जानकारी दी और बताया कि किस तरह से देश में हिंसा के बीच चोरी डकैती और लूटपाट चल रही है. एक 63 वर्षीय इंजीनियर मोहम्मद साली ने बताया, "लीबिया में हालात बहुत बुरे हैं, सभी पुलिस चौकियां जला दी गई हैं और कई लोगों के पास पिछले एक हफ्ते से खाने पीने के लिए भी कुछ नहीं है." मोहम्मद साली ने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें भी चाकू की नोक पर धमकाया और उनका सारा सामान लूट लिया. वापस लौटने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं स्वर्ग में हूं."
एक 36 वर्षीय डॉक्टर संजय लाल, जो राजधानी त्रिपोली के नजदीक ही काम कर रहे थे, उन्होंने बताया, "वहां बहुत लूटपाट और आगजनी है." फैक्टरी में काम करने वाले 27 वर्षीय मोबेन कुरेशी ने कहा, "इस वक्त यह बेहद जरूरी है कि भारत ज्यादा से ज्यादा विमान भेज कर लोगों को वहां से निकाले."
बांग्लादेश को मदद
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कहा, "हम औरतों, बच्चों, वृद्धों और घायलों को प्राथमिकता दे रहे हैं और उन्हें वहां से निकाल रहे हैं." लीबिया में बांग्लादेश के 60,000 से अधिक लोग फंसे हुए हैं. इस बारे में प्रकाश ने कहा, "हमारे लिए इस समय सबसे जरूरी यह है कि हम लीबिया में फंसे भारतीयों को वहां से निकालें और इस काम में अगर हम पड़ोसी देशों की किसी तरह मदद कर सकते हैं तो हम वो भी जरूर करेंगे." प्रकाश ने कहा कि विदेश मंत्रालय इस बारे में विचार कर रहा है कि किस तरह से उनकी मदद की जा सकती है. इस बीच बांग्लादेश में गुस्साए रिश्तेदारों ने प्रदर्शन किए और सरकार से मांग की कि लोगों को जल्द ही वहां से वापस लाया जाए.
रविवार को लीबिया में एक समुद्री जहाज भी पहुंचेगा जो 1,200 भारतीयों को लीबिया से निकाल कर मिस्र के सिकंदरिया तक पहुंचाएगा. यहां से फिर उन्हें एयर इंडिया के विमानों द्वारा भारत लाया जाएगा. लीबिया में 18,000 भारतीय रहते हैं. इन में से 3,000 बेनगाजी शहर में फैक्टरियों और कार कंपनियों में काम करते हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया
संपादन: ओ सिंह