लॉटरी में मिला हज़ार करोड़ का ख़ज़ाना
२३ अगस्त २००९'देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के' ये फिल्मी ज़ुमला इटली के उस शख़्स पर बिल्कुल ठीक बैठा जिसने एक यूरो यानी क़रीब 70 रुपये में जैकपॉट का एक फॉर्म ख़रीदा. हज़ारों फॉर्मों के बीच इस शख़्स ने अपने फॉर्म में 1,16, 38, 67, 70 और 84 नंबर पर टिक टिक लगाए और यही अंक लकी ड्रॉ में सबसे ऊपर आए.
अपना नाम न बताने की शर्त पर सुपर एनालोटो जैकपॉट विजेता का कहना है कि उसने ये जैकपॉच का ये फॉर्म जर्मनी और फ्रांस के कुछ खिलाड़ियों की देखा देखी करते हुए मज़ाक में ख़रीदा. इटली के छोटे शहर बॉगनन में रहने वाला ये भाग्यशाली इंसान एक छोटी सी फ़र्म में काम करता है.
लॉटरी के विजेता के बराबर ख़ुशी इटली की सरकार को भी हो रही है. दूसरे विश्वयुद्ध के बाद सबसे भयानक मंदी का सामना कर रही इटली की सरकार को लॉटरी की जीत में से क़रीब आधा हिस्सा टैक्स के रूप में मिलेगा. ये रक़म सीधे इटली सरकार के खाते में जाएगी. उधर लॉटरी विजेता को इससे कोई दिक्कत नहीं हैं. फिलहाल साल 2007 के बाद दुनिया के इस सबसे बडे जैकपॉट का विजेता ये शख़्स इटली के मीडिया में हीरो बना हुआ है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए जमाल