लॉर्ड्स में दो अंपायर रचेंगे साझेदारी का इतिहास
२५ अगस्त २०१०न्यूजीलैंड के बिली बाउडेन और टोनी हिल गुरुवार से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले टेस्ट मैच में अंपायरिंग करेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब एक ही देश के दो अंपायर किसी मैच में निष्पक्ष अंपायर के तौर पर उतरेंगे. अपने 62वें मैच में अंपायरिंग के लिए उतरने वाले बाउडेन ने कहा, "पहली बार टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के अपने साथी टोनी के साथ अंपायरिंग करना खास होगा. लॉर्ड्स में होना और यह छोटा सा इतिहास रचना है इसे सुपर स्पेशल बना देता है."
बाउडेन ने कहा कि यह हमारे लिए, हमारे परिवार, न्यूजीलैंड और देश के बाकी अंपायरों के लिए यह गर्व का मौका होगा. उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड में जिस तरह का अंपायरिंग ढांचा बना हुआ है, उसमें मुझे लगता है कि हमारी यह उपलब्धि न्यूजीलैंड में अंपायरिंग की आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी."
इसमें एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि बिली बाउडेन और टोनी हिल दोनों अंपायर ऑकलैंड के इलाके से आते हैं. हिल कहते हैं, "अगर मैं कहूं कि मैं लॉर्ड्स के इस टेस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं तो यह बात को हल्के तरीके से कहना होगा. हालांकि मैं वहां छोटे फॉर्मेट के एक-दो मैचों में अंपायरिंग कर चुका हूं, लेकिन एक टेस्ट मैच में यहां होने की बात ही कुछ और है."
हिल ने कहा, "दूसरे सिरे पर न्यूजीलैंड के ही अपने साथी का होना इस बात को और खास बना देता है और इसका असर बहुत जल्दी खत्म नहीं होगा."
टोनी हिल का यह बतौर अंपायर 20वां मैच होगा. इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः महेश झा