विंडोज 10 की 10 जरूरी बातें
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8 के बाद विंडोज 10 ले कर आया है. अगर आप भी इसे डाउनलोड करना चाह रहे हैं, तो जानिए इस सॉफ्टवेयर से जुड़ी दस जरूरी बातें.
फ्री अपडेट
माइक्रोसॉफ्ट 29 जुलाई से फ्री अपडेट दे रहा है. यह विंडोज 8 इस्तेमाल करने वालों पर लागू होता है. लेकिन कहीं एक साथ बहुत सारे डाउनलोड से माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर धीमा ना हो जाए, इसलिए फिलहाल चुनिंदा लोग ही ऐसा कर पा रहे हैं. वे लोग जिन्हें सिस्टम टेस्ट करने के लिए चुना गया है या फिर वे जिन्होंने पहले से ही रजिस्टर कर लिया था.
कहां गया 9?
अगर आप विंडोज 9 ढूंढ रहे हैं, तो ध्यान दीजिए कि ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने आठ के बाद सीधे दस लॉन्च करने का फैसला किया है. उसका दावा है कि विंडोज 8 की सभी खामियां इसमें हटा दी गयी हैं.
लौट आया स्टार्ट
विंडोज इस्तेमाल करने वालों को बाएं कोने में मौजूद स्टार्ट बटन पर सब कुछ एक साथ मिल जाता है. विंडोज 8 में इसे हटा दिया गया था जिसके कारण लोगों को बहुत परेशानी हुई. विंडोज 10 में यह लौट आया है.
आखिरी वर्जन
गूगल और ऐपल की टक्कर में आने की कोशिश करते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि विंडोज 10 आखिरी वर्जन होगा. इसके बाद इसी में अपडेट होते रहेंगे.
एक्शन सेंटर
एंड्रॉइड और आईओएस की तरह विंडोज में भी एक एक्शन सेंटर होगा, जहां आसानी से सेटिंग्स बदली जा सकेंगी. आप यहां से वाईफाई ऑन कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर की ब्राइटनेस कम या ज्यादा कर सकते हैं.
हर प्लैटफॉर्म के लिए
स्मार्टफोन हो, टैबलेट या फिर डेस्कटॉप, विंडोज 10 हर प्लैटफॉर्म पर काम करेगा और सब कुछ आपस में सिंक्रोनाइज यानि जुड़ा रहेगा.
माइक्रोसॉफ्ट का वन ड्राइव
ऐप्पल के ड्रॉपबॉक्स और गूगल ड्राइव की ही तरह विंडोज भी अब फाइलों को ऑनलाइन सेव करने का विकल्प देगा. आप ऑफलाइन मोड में भी जो बदलाव करेंगे, ऑनलाइन होने पर वे सेव हो जाएंगे.
अलविदा इंटरनेट एक्सप्लोरर
अगर आपको सालों से इंटरनेट एक्सप्लोरर इस्तेमाल करने की आदत पड़ गयी है, तो विंडोज 10 के साथ अब आपको यह आदत बदलनी होगी क्योंकि एक्सप्लोरर की जगह "एज" ने ली है.
मुझसे बातें करोगे?
ऐप्पल सिरी और गूगल नाओ के चलते लोगों को अपने स्मार्टफोन और टेबलेट से बात करने की आदत लग गयी है. विंडोज 10 के साथ अब आप अपने कंप्यूटर से भी बातें कर सकेंगे. वॉइस असिस्टेंट को कॉर्टाना का नाम दिया गया है.
अभी चाहते हैं?
अगर रजिस्टर नहीं किया है और फौरन विंडोज 10 इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नया लैपटॉप खरीदना होगा. 29 जुलाई से विंडोज सपोर्ट करने वाले लैपटॉप में विंडोज 10 पहले से ही मौजूद होगा.