1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विकीलीक्स पर फिल्म से नाराज असांज

१० अक्टूबर २०१३

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने ब्रिटिश अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच को एक खुला पत्र लिख उनकी आलोचना की है और निजी मुलाकात के उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.

https://p.dw.com/p/19xL1
तस्वीर: Peter Macdiarmid/Getty Images

जूलियन असांज के पत्र पर 15 जनवरी 2013 की तारीख है. यह बुधवार को विकीलीक्स की वेबसाइट पर जारी की गई. असांज ने फिलहाल लंदन में इक्वेडोर के दूतावास में शरण ले रखी है. इसी महीने की 18 तारीख को विकीलीक्स और असांज पर बनी फिल्म "द फिफ्थ स्टेट" सिनेमाघरों में उतर रही है. पत्र में असांज ने कंबरबैच के पिछले कामों की तारीफ की है और कहा है कि वो उन्हें "पसंद करते" हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि वो उनसे मिल कर खुश होते हालांकि इसके बावजूद उन्होने कंबरबैच से अनुरोध किया कि वो इस फिल्म से दूर रहें.

असांज ने कहा है, "मैं नहीं मानता कि यह मेरे लिए या जिन लोगों की मैं परवाह करता हूं, उनके लिए अच्छा होगा." असांज ने फिल्म के बारे में लिखा है, "मैं जानता हूं कि फिल्म मुझे और मेरे काम को नकारात्मक रूप से दिखाना चाहती है. मेरा मानना है कि यह घटनाओं को तोड़ मरोड़ कर पेश करेगी और इस बारे में लोगों की समझ घटाएगी. यह सच को सरल, साफ या हल्का नहीं बनाएगी बल्कि इसके विपरीत उसे दबा देगी. यह बदनाम करने वाली उन कहानियों को दोबारा उभारेगी और बढ़ाएगी जो बहुत पहले गलत दिखाई जा चुकी हैं."

Julian Assange ecuadorianische Botschaft Nacht
तस्वीर: Peter Macdiarmid/Getty Images

असांज ने फिल्म की शूटिंग से पहले कंबरबैच से मिलने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. असांज को उन्हीं पर बनी फिल्म की विषयवस्तु को लेकर आपत्ति है. असांज ने लिखा है, "मैं मानता हूं कि आपका इरादा अच्छा है, लेकिन निश्चित तौर पर आप देख सकते हैं कि आपसे मिलना एक बुरी बात होगी. आपसे मिल कर मैं इस खराब फिल्म की पुष्टि कर दूंगा और आपके कुशल लेकिन पथभ्रष्ट प्रदर्शन, जो कि पटकथा आपको करने पर मजबूर करेगी, उसे समर्थन दे दूंगा."

असांज ने माना है "अभिनेता और एक जीवित विषय के बीच जो रिश्ता विकसित होता है वह बहुत अहम है" और अगर कंबरबैच यह भूमिका कर रहे हों तो "हम लोगों के जहन हमेशा के लिए आपस में जुड़े रहेंगे. हमारे रास्ते हमेशा के लिए आपस में गुंथ गए हैं." विकीलीक्स पर पत्र के साथ एक प्रेस रिलीज भी है जिसमें कहा गया है कि कंबरबैच ने असांज को ईमेल के जरिए जवाब भेजा.

37 साल के कंबरबैच असांज की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में उन्हें अनाड़ी और अक्खड़ दिखाया गया है. फिल्म विकिलिक्स के उभरने की घटनाओं को क्रम से दिखाती है. यह असांज के कभी प्रमुख सहयोगी रहे डैनियल डोमशाइट बर्ग की किताब, "इनसाइड विकीलिक्सः माई टाइम विद जूलियन असांड एट द वर्ल्ड्स मोस्ट डेंजरस वेबसाइट" पर बहुत हद तक आधारित है. यह किताब 2011 में आई थी. असांज ने फिल्म की कहानी के इस स्रोत की आलोचना की है और माना है कि इसे लिखने वाले का उनके और उनके संगठन के साथ बैर रहा है.

हालांकि पिछले महीने टोरंटो में इस फिल्म के प्रीमियर के दौरान निर्देशक बिल कॉन्डन ने कहा कि "द फिफ्थ स्टेट" विकिलीक्स या असांज के बारे में कोई विचार नहीं रखती है, बल्कि यह पारदर्शिता, निजता और सुरक्षा को लेकर जटिल मुद्दों पर बहस छेड़ने की कोशिश करती है. कंबरबैच ने भी टोरंटो में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि उनका अनुमान है कि असांज इस फिल्म में अपनी छवि को पसंद नहीं करेंगे हालांकि वह खुद इसे असांज की उपलब्धियों का उत्सव मानते हैं.

एनआर/एमजी (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी