1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विदेशों में भी भेजा गया 2जी घोटाले का पैसा

१६ मार्च २०११

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि उसे कम से कम छह देशों में करोड़ों रुपये के ऐसे लेनदेन का पता चला है जो 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से जुड़ा है. इस लेनदेन के लिए 31 कंपनियां जांच के घेरे में हैं.

https://p.dw.com/p/10Zf4
तस्वीर: Wikipedia/LegalEagle

निदेशालय ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से जुड़ी अपनी जांच की स्टेटस रिपोर्ट एक सीलबंद लिफाफे में जस्टिस जीएस सिंघवी और जस्टिस एके गांगुली की बेंच के सामने रखी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पैसे के स्रोत का पता लगाने के लिए विदेशी अधिकारियों से बातचीत की जा रही है.

ईडी के वकील एडवोकेट केके वेणुगोपाल ने कहा कि सिंगापुर, साइप्रस, जर्सी और वर्जिन आइलैंड्स को औपचारिक पत्र भेज दिए गए हैं. दो और देशों के साथ भी ऐसी बातचीत चल रही है.

वेणुगोपाल ने बताया कि अब तक 31 कंपनियों को समन भेजे जा चुके हैं और 26 के बयान भी दर्ज हो चुके हैं. उनके मुताबिक इस घोटाले में कुछ हवाला कारोबारियों की भूमिका का भी पता चला है. इन कारोबारियों के यहां ईडी ने तलाशी भी ली है. अदालत के पूछने पर वेणुगोपाल ने बताया कि इस पूरे घोटाले की जांच में चार टीमें काम कर रही हैं.

अदालत में मामले की सुनवाई लगभग एक घंटा चली. इस दौरान ईडी ने कहा कि मीडिया ऊलजुलूल आरोप लगाकर मामले में दखलअंदाजी कर रहा है जो बंद होना चाहिए. ईडी एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बात कर रहा था जिसमें कहा गया था कि एजेंसी के प्रमुख एके माथुर वित्त मंत्रालय के इशारों पर जांच को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

कोर्ट ने कहा कि वह ईडी के काम से संतुष्ट है और मीडिया में आ रही रिपोर्टों की ओर ध्यान न दिया जाए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें