विल, केट के लिए रोशन होगी एम्पायर स्टेट बिल्डिंग
२९ अप्रैल २०११एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के प्रबंधन ने यह जानकारी दी है कि राजकुमार विलियम और केट की शादी की खुशी में शामिल होने के लिए इमारत को ब्रिटिश झंडे के रंगों से रोशन किया जाएगा.
इस टॉवर के रंग हर दिन बदले जाते हैं. गुरुवार रात को इस स्काई स्क्रैपर को लाल और सफेद रंगों की रोशनी के साथ सजाया गया ताकि लोगों में बोन मैरो यानी अस्थि मज्जा के दान के प्रति जागरूकता बढ़े.
वेबसाइट के मुताबिक, "एम्पायर स्टेट बिल्डिंग का टॉवर मुख्य घटनाओं, समारोहों, दानदाता संस्थाओं की कोशिशों, देशों और छुट्टियों पर ध्यान देता है. किसी राजनीतिक या धार्मिक कार्यक्रमों पर नहीं." लेकिन ईस्टर, ईद उल फितर, हानुका और क्रिसमस के लिए इस इमारत को रोशन किया जाता है.
किसी एक व्यक्ति को यहां सम्मान नहीं दिया जाता. इसी कारण प्रबंधन को आलोचना सहनी पड़ी थी क्योंकि उन्होंने मदर टेरेसा की जन्मशती पूरी होने पर टॉवर को रोशन करने से इनकार कर दिया था.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम