वीडियो: धरती पर मौजूद महामानव
८ जुलाई २०१६फिलीपींस के सिलबन विज्ञान जगत को हैरान कर चुके हैं. उन्हें सुपरह्यूमन भी कहा जाता है. बाजाओ कबीले के सिलबन बिना किसी ऑक्सीजन के समंदर की गहराई में उतरते हैं. वह 65 फुट की गहराई में पांच मिनट तक रह सकते हैं.
इस दौरान वह तल पर आराम से पैदल चलते हैं और बरछे की मदद से मछली या किसी दूसरे समुद्री जीव का पीछा करते हैं. पानी के भीतर उनका दिल हर मिनट 72 के बजाए सिर्फ 30 बार धड़कता है. गहरे पानी के दबाव उनके फेफड़ों को कस देता है लेकिन इसके बावजूद सिलबन आराम से शिकार में लगे रहते हैं.
आखिर वह ऐसा कैसे कर पाते हैं, यह रहस्य है. वैज्ञानिकों को लगता है कि क्रमिक विकास के दौरान अलग अलग इलाके के लोगों में जरूरतों के हिसाब से कुछ खास गुण विकसित हुए. थाइलैंड और भारत के अंडमान में रहने वाले मेकोन कबीले के लोग भी समुद्र में गहरा गोता लगाने और पानी के भीतर पूरी स्पष्टता से देखने के लिए मशहूर है. शायद आराम तलब होती जिंदगी के बीच दुनिया के कुछ हिस्सों में अब भी खास गुण बचे हैं.