वीना मलिक ने आईसीसी को दिए सबूत
२ सितम्बर २०१०तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोपों के सिलसिले में आईसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी यूनिट के अधिकारी रजा हसन इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर हैं. एक ब्रिटिश अखबार के स्टिंग ऑपरेशन में आसिफ के अलावा मोहम्मद आमेर और कप्तान सलमान बट को मैच फिक्सिंग में शामिल बताया गया है.
वीना मलिक का दावा है कि उनके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि आसिफ और भारतीय सट्टेबाजों के बीच साठगांठ हैं. इसी सिलसिले में मलिक ने बुधवार की शाम अपने घर पर रजा हसन से मुलाकात की. एक टीवी चैनल से बातचीत में पाकिस्तान की फिल्म अभिनेत्री और मॉडल वीना मलिक ने कहा, "मैंने सट्टेबाजों के साथ आसिफ की बातचीत की रिकॉर्डिंग आईसीसी अधिकारी को सौंप दी है. साथ ही कुछ और जानकारियां भी दी हैं."
मलिक के मुताबिक पाकिस्तानी खिलाड़ी और क्रिकेट बोर्ड सिर से पांव तक मैच फिक्सिंग में शामिल हैं. वह कह चुकी हैं, "पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मैं आसिफ के साथ बैंकॉक गई. आसिफ ने मुझे बताया कि ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन करने के लिए एक भारतीय सट्टेबाज ने उन्हें 40,000 डॉलर की पेशकश की है लेकिन आसिफ ने दो लाख डॉलर मांगे."
ब्रिटिश अखबार का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद आसिफ और आमेर ने डेढ़ लाख पाउंड लेकर तीन नो बॉल फेंकी.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ए जमाल