शाही शादीः सीरियाई राजदूत का न्योता वापस
२९ अप्रैल २०११सीरिया में लोकतंत्र के समर्थन में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ब्रिटेन ने सीरिया की सरकार से प्रदर्शनकारियों की मांगों पर ध्यान देने को कहा है. इस बारे में सीरिया के राजदूत को विदेश मंत्रालय तलब भी किया गया.
इसके बावजूद सीरिया के राजदूत को शाही शादी में बुलाए जाने को लेकर खासी आलोचना हो रही थी. आखिरकार गुरुवार को शाही परिवार के साथ बातचीत के बाद विदेश मंत्री विलियम हेग ने फैसला किया कि राजदूत सामी खियामी शादी में हिस्सा नहीं लेंगे.
कैमरन भी सहमत
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की प्रवक्ता ने बताया कि इस फैसले में प्रधानमंत्री की सहमति है. प्रवक्ता ने कहा, "यह एक पारिवारिक शादी है, सरकारी समारोह नहीं. इसलिए विदेशों से संबंधित मामलों के बारे में विदेश मंत्रालय का शाही परिवार से चर्चा करना सही है."
इस बारे में राजदूत खियामी ने कहा है कि न्योता वापस लिया जाना उन्हें थोड़ा शर्मिंदा करने वाला तो लगा है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे ब्रिटिश सरकार से रिश्ते खराब नहीं होंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह निराश हैं, तो खियामी ने कहा, "अगर यह इतना अहम मौका न होता तो मैं इसके बारे में सोचता भी नहीं."
शाही शादी शुक्रवार को हो रही है. खियामी मेहमानों की सूची से हटाए जाने वाले दूसरे व्यक्ति हैं. बीते शनिवार बहरीन के प्रिंस सलमान बिन हमाद अल खलीफा ने भी शादी में आने से इनकार कर दिया था क्योंकि उनकी मौजूदगी की आलोचना हो रही थी. बहरीन में भी लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन जारी हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः महेश झा