शुल्त्स देंगे चांसलर मैर्केल को चुनौती
जर्मनी की गठबंधन सरकार में शामिल एसपीडी पिछले दिनों तक यूरोपीय संसद के अध्यक्ष रहे मार्टिन शुल्त्स को चांसलर उम्मीदवार बनाएगी. पार्टी प्रमुख जिगमार गाब्रिएल ने उनके नाम का प्रस्ताव दिया है.
औपचारिक एलान
चांसलर पद की उम्मीदवारी पार्टी अध्यक्ष का विशेषाधिकार होता है. मार्टिन शुल्त्स के नाम का प्रस्ताव देकर एसपीडी प्रमुख गाब्रिएल ने सबको भौचक्का कर दिया.
सोचा समझा फैसला
चार साल अंगेला मैर्केल की सरकार में रहने के बाद उन्हें चुनाव में भरोसेमंद चुनौती देना गाब्रिएल के लिए आसान नहीं था. मार्टिन शुल्त्स के नाम का प्रस्ताव पार्टी हितों के सामने निजी हितों की बलि है.
लोकप्रिय नेता
हालांकि एसपीडी की स्थिति जनमत सर्वेक्षणों में बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन श्टाइनमायर, शुल्त्स और गाब्रिएल की तिकड़ी पार्टी नेताओं की लोकप्रियता में आगे थी.
भावी राष्ट्रपति
सारी कवायद विदेश मंत्री फ्रांक-वाल्टर श्टाइनमायर को गठबंधन द्वारा अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद शुरू हुई. चुनाव 12 फरवरी को होगा.
नई अर्थनीति मंत्री
अखबारों ने कयास लगाया है कि एसपीडी प्रमुख गाब्रिएल के विदेश मंत्रालय में जाने की स्थिति में वाणिज्य राज्य मंत्री ब्रिगीटे सिप्रीस अर्थनीति मंत्री बन सकती हैं.
उम्मीदवारी की घोषणा
चांसलर अंगेला मैर्केल सीडीयू की सहोदर पार्टी सीएसयू के हॉर्स्ट जेहोफर के साथ गहरे विवादों के बावजूद एक बार और चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं.
असहज गठबंधन
इस समय चांसलर अंगेला मैर्केल की सीडीयू के अलावा हॉर्स्ट जेहोफर की सहोदर पार्टी सीएसयू और जिगमार गाब्रिएल की एसपीडी का गठबंधन है.