1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शेन वॉर्न को छक्के लगाकर खुश हैं मार्श

२२ अप्रैल २०११

आईपीएल के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स पर 48 रन से विशाल जीत दर्ज की. अपनी टीम की जीत से तो शॉन मार्श खुश हैं ही, उनकी खुशी की एक वजह और भी है.

https://p.dw.com/p/112FL
तस्वीर: AP

गुरुवार को चंडीगढ़ में खेले गए मैच में शॉन मार्श ने 71 रन की पारी खेली. मार्श को खुशी इस बात की है कि उन्होंने 42 गेंदों की इस धमाकेदार पारी में महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न के खिलाफ खूब रन बनाए. मार्श ने पारी के 14वें ओवर में शेन वॉर्न की गेंदों पर तीन छक्के लगाए.

मार्श को मैन ऑफ द मैच दिया गया. खिताब मिलने पर उन्होंने कहा, "यह बहुत अच्छा अहसास है. हमने बड़ी जीत दर्ज की. सभी लड़कों ने बढ़िया खेल दिखाया."

वॉर्न की गेंदों पर लगाए गए छक्कों के बारे में मार्श ने कहा, "पहली बार मैं उनके खिलाफ इस तरह खेला हूं, नहीं तो वह मुझे बड़ी जल्दी आउट कर लेते हैं."

Indian Premier League Südafrika
खुश कप्तानतस्वीर: AP

पंजाब की इस जीत में पॉल वल्थाती की बेहतरीन पारी का भी योगदान रहा. 31 गेंदों की अपनी पारी में वल्थाती ने 3 छक्के और चार चौकों की मदद से 46 रन बनाए. 28 रन कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने जोड़े, जिनकी बदौलत पंजाब ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 195 रन बना डाले.

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की पूरी बैटिंग अल मेनारिया के 34 और एसटीआर बिन्नी के 30 रनों के अलावा मरियल सी ही रही. पूरे 20 ओवर खेलकर रॉयल्स की टीम सात विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी.

पंजाब की टीम की यह तीसरी लगातार जीत है. अब टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है और कप्तान गिलक्रिस्ट बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, "खराब शुरुआत के बाद लगातार तीन जीत. ऐसा लगता है कि टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम