1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

संगीतमय होगा कॉमनवेल्थ खेलों का समापन

१३ अक्टूबर २०१०

बॉलीवुड के लोकप्रिय गीत चक दे इंडिया के साथ कॉमनवेल्थ खेलों के समापन समारोह होगा. साथ ही सूफी और शास्त्रीय संगीत की स्वर लहरियों के साथ भारत के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक खेल गुरुवार को समाप्त होंगे.

https://p.dw.com/p/Pd8w
तस्वीर: AP

50 मिनट चलने वाले इस रंगारंग शो में दो हजार बच्चे वंदे मातरम भी प्रस्तुत करेंगे. उद्घाटन समारोह में जहां भारतीय नृत्यों और वाद्यों पर जोर रहा वहीं समापन समारोह में सुखविंदर के गाए चक दे इंडिया, कैलाश खेर का अल्लाह के बंदे, और शुभा मुद्गल का अब के सावन ऐसे बरसे रंग जमाएंगे.

इंडियन आईडल के विजेता श्रीराम भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. एक अन्य आकर्षण समापन समारोह में स्कॉटलैंड का पारंपरिक बैंड बैगपाइपर होगा. 400 कलाकार बैगपाइपर की पारंपरिक धुनें बजाएंगे और 2014 में स्कॉटलैंड में होने वाले खेलों के लिए सभी को आमंत्रित करेंगे.

Indien Commonwealth Games Eröffnung in Neu Delhi Flash-Galerie
तस्वीर: AP

इस इवेंट के क्रिएटिव डाइरेक्टर भरत बाला ने बताया, "समापन समारोह में स्कॉटिश टीम 10 मिनट की प्रस्तुति देगी. वे अपने पारंपरिक नृत्य और संगीत पेश करेंगे."

केरला, पंजाब, मणिपुर, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के 800 कलाकार मार्शल आर्ट और कलीपट्टम पेश करेंगे.

अग्नि के नाम वाला मार्शल आर्ट की कोरियोग्राफी समुद्र ने की है. आयोजक ने बताया, "समापन समारोह उद्घाटन से निश्चित ही अलग होगा. इसमें ज्यादा गीत संगीत होगा. सुनिधि चौहान, शंकर महादेवन इस शो में प्रस्तुति देंगे."

लेजर शो और शानदार आतिशबाजी के साथ नई दिल्ली में 19वें कॉमनवेल्थ खेलो का पर्दा गिर जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ओ सिंह