1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

संयम रखें बायर्न के स्टार

१८ अक्टूबर २०१३

शनिवार को माइंस की मेजबानी के साथ बायर्न म्यूनिख बुंडेसलीगा में वापस आ रहा है, कोच पेप गुआर्डिओला ने स्टार खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि चांदी चाहिए तो भविष्य के फैसलों को स्वीकार करें.

https://p.dw.com/p/1A20U
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बुंडेसलीगा के पिछले 33 मैचों में अविजित रहा बायर्न हैम्बर्ग के 35 जीत वाले रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया है, लेकिन गुआर्डिओला ने अपने सेनानियों को कहा दिया है कि वो अपनी सीमा में बने रहें. हैम्बर्ग ने जनवरी 1983 में 35 मैचों तक अविजित रहने का रिकॉर्ड बनाया था. बायर्न फिलहाल जर्मन लीग बुंडेसलीगा में एक अंक की बढ़त के साथ शीर्ष पर है. घायल खिलाड़ियों के मैदान पर लौटने के साथ ही मुकाबला बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन स्पेनिश कोच धैर्य रखने की मांग कर रहे हैं. गुआर्डिओला ने कहा है, "अगर सारे खिलाड़ियों ने मेरा फैसला माना तो हम सीजन के आखिर में केवल लीग के टाइटल के लिए मुकाबला करेंगे, नहीं तो फिर परेशानी होगी. मैं उन्हें सहयोग दूंगा, जो इसे मानेंगे लेकिन जो नहीं समझना चाहते वो अकसर खुद को स्टैंड पर बैठा हुए देखेंगे."

पारंपरिक रूप से माइंस को लीग में मध्य की टीमों के बीच एक मजबूत टीम माना जाता है लेकिन उन्होंने सीजन की खराब शुरूआत की. लीग के पहले तीन मैच जीतने के बाद वो चार लगातार मैच हारे और फिर करीब दो हफ्ते पहले हॉफेनहाइम से ड्रॉ किया. बायर्न के मिडफिल्डर मारियो गोएत्से ने जर्मनी के लिए मंगलवार को स्वीडन के खिलाफ मुकाबले में दो गोल गिए. जर्मनी ने यह मुकाबला 3 के मुकाबले 5 गोल से जीत लिया और वह कोहनी की चोट से उबरने के बाद अब चुने जाने के लिए तैयार हैं. गोएत्से को उम्मीद है कि माइंस के खिलाफ वो मैदान में उतरेंगे. अप्रैल में सीजन की शुरुआत में चोट लगने के बाद से ही वो बुंडेसलीगा से बाहर हैं. गोएत्से ने कहा, "माइंस के खिलाफ मैं कितनी देर खेलूंगा, यह तो कोच पर है. मैं सिर्फ आगे की सोच रहा हूं और भविष्य को लेकर थोड़ा रोमांचित हूं. उम्मीद है कि यह चोट के बगैर रहेगा." माइंस अपने स्ट्राइकर निकोलाई मुएलर के फिटनेस के इंतजार में है जिन्होंने इस सत्र में छह गोल किया है. बुधवार को ट्रेनिंग के दौरान उनकी कोहनी में ऐंठन आ गई.

Bildergalerie Vorschau Bundesliga 2013 2014
मारियो गोएत्सेतस्वीर: picture-alliance/dpa

बुंडेसलीगा के दूसरे मैचों में बायर लेवरकूजेन के पास भी जर्मन लीग में शीर्ष में आने का मौका है. इस शुक्रवार वो हॉफेनहाइम से मुकाबला करेंगे. शीर्ष की तीन टीमों के बीच महज एक अंक का ही फासला है ऐसे में दूसरे नंबर पर मौजूद बोरुसिया डॉर्टमुंड भी उलटफेर कर सकता है. वह पांचवें नंबर पर मौजूद टीम हनोवर से मुकाबला करने जा रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से मिले ब्रेक के बाद थोड़े तरोताजा भी हैं. मिडफिल्डर नूरी साहिन, मार्को रॉयस और योनास हॉफमन जैसे सारे प्रमुख नाम बुधवार को ट्रेनिंग के लिए मैदान पर थे. कोच युर्गेन क्लॉप का कहना है कि हालात उतने बुरे नहीं जितने दिख रहे हैं. टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी अभी भी घायलों की कतार में हैं. डॉर्टमुंड को चैंपियंस लीग में आर्सेनाल के साथ खेलना है, तो हनोवर से जीत उनका उत्साह बढ़ा सकती है.

शनिवार को ब्रेमन-फ्राइबुर्ग, ब्राउनश्वाइग-शाल्के, फ्रैंकफर्ट-न्यूरेम्बर्ग, बर्लिन-मोएंशनग्लाडबाख के बीच मैच होना है. रविवार को हैम्बर्ग श्टुटगार्ट और ऑग्सबुर्ग और वोल्फ्सबुर्ग के बीच मैच है.
एनआर/एएम (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी