1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सऊदी अरब में 149 आतंकवादी गिरफ्तार

२६ नवम्बर २०१०

सऊदी अरब ने अल कायदा के 149 उग्रवादियों को पकड़ने का दावा किया है जो महीनों से देश में आतंकवादी हमलों के लिए लोगों को भर्ती करने और पैसे जुटाने में लगे थे. इनका सोमालिया और यमन के उग्रवादियों से भी संबंध बताया जाता है.

https://p.dw.com/p/QJcl
तस्वीर: AP

सऊदी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मंसूर तुर्की ने शुक्रवार को कहा, "पिछले आठ महीनों में अल कायदा से जुड़े 149 उग्रवादी गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें 125 सऊदी नागरिक हैं जबकि अन्य 25 का संबंध दूसरे देशों से है." दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादक देश सऊदी अरब ने यह घोषणा ऐसे समय में ही है जब उम्रदराज सऊदी शाह अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं.

तुर्की का कहना है कि पकड़े गए उग्रवादियों का संबंध अल कायदा की 19 शाखाओं से हैं और वे सरकारी प्रतिष्ठानों, सुरक्षा अधिकारियों और पत्रकारों को निशाना बनाने की फिराक में थे. उन्होंने इन जगहों और लोगों के नाम नहीं बताए. जब उनसे पूछा गया कि क्या सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठान भी उग्रवादियों के निशाने पर थे तो तुर्की ने कहा, "हम इस बात को खारिज नहीं कर सकते. जांच अभी चल रही है."

वहीं अल अरबिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब ने तेल प्रतिष्ठानों पर हमलों की साजिश को नाकाम बनाया है. सऊदी अरब से बाहर के उग्रवादियों में अरब, अफ्रीकी और दक्षिण एशियाई देशों के लोग शामिल हैं. तुर्की ने कहा, "इन ईकाइयों का संबंध अल कायदा से है जो यमन, सोमालिया और अफगानिस्तान में सुरक्षा के लिए खतरे पैदा कर रहे हैं."

मंत्रालय ने इन संदिग्धों से 22.4 लाख रियाल यानी लगभग छह लाख डॉलर की राशि भी बरामद की है. तुर्की के मुताबिक ये लोग सऊदी अरब में हज और उम्रा की तीर्थ यात्राओं को दौरान लोगों से चंदा जमा करते और अपनी विचारधारा का प्रचार किया करते थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः प्रिया एसेलबोर्न

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें