सचिन का ट्विटर पर धमाका
८ मई २०१०यह सचिन की आदत है और उनका पेशा भी. वह अगर खेल में होते हैं तो सबसे ऊपर होते हैं. अब उन्होंने ट्विटर पर जगह बना ली है. अपना अकाउंट खोलने के 24 घंटे के अंदर ही 80,000 लोगों ने उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया और ट्विटर के ग्राउंड पर सचिन का स्कोर लगातार बढ़ता जा रहा है.
मास्टर ब्लास्टर को ट्विटर पर सबसे कड़ा मुकाबला शाहरुख खान से करना पड़ सकता है, जिनके फॉलोअर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एसआरके ने भी हाल ही में ट्विटर के ग्राउंड पर कदम रखा है.
लेकिन सचिन को फॉलो करने वालों की संख्या में हर घंटे लगभग 4500 का इजाफा हो रहा है और ऐसे में लगता है कि वह जल्द ही बादशाह खान को भी पीछे छोड़ सकते हैं. ट्विटर पर आने के साथ ही वह अभिषेक बच्चन और सलमान खान जैसे फिल्म अभिनेताओं को पछाड़ चुके हैं और सचिन को फॉलो करने वालों की संख्या उनसे कहीं ज्यादा हो गई है.
ट्विटर पर अगर सचिन तेंदुलकर के पेज को देखा जाए, तो कई संदेश ऐसे मिलते हैं, जिनमें लोगों ने कहा है कि वह सिर्फ सचिन के लिए ही ट्विटर पर आए हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल