सद्दाम हुसैन अब बॉलीवुड के नए हीरो
२८ अप्रैल २०११'फ्रॉम प्रेसिडेंट टू प्रिजनर' नाम की इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होनी है. फिल्म में सद्दाम हुसैन की भूमिका निभा रहे हैं अकबर खान. उनका कहना है कि सद्दाम हुसैन की भूमिका निभाना किसी चुनौती से कम नहीं है. मुंबई मिरर अखबार से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं सद्दाम को हीरो मानता हूं जिसने अमेरिकी विदेश नीति के ढोंग के खिलाफ अपनी आवाज उठाई." खान ने कहा कि अमेरिका ने सद्दाम का इस्तेमाल किया और उनकी भूमिका निभाना खान अपनी खुशकिस्मती समझते हैं.
शीत युद्ध के दौरान भारत और इराक के बीच संबंध अच्छे थे. 2006 में भारत सरकार ने सद्दाम हुसैन की फांसी का विरोध किया था. उस वक्त भारत में भी अमेरिकी सरकार के फैसले के खिलाफ कई प्रदर्शन हुए थे. इस साल जनवरी में लॉस एंजेलिस के पैरामाउंट पिक्चर्स ने ब्रिटेन के हास्य कलाकार साशा बैरन कोहेन के साथ सद्दाम हुसैन पर फिल्म बनाने का एलान किया है. यह फिल्म सद्दाम द्वारा लिखी किताब पर आधारित है. सद्दाम हुसैन को इससे पहले अमेरिकी टेलिविजन के एक कार्टून साउथ पार्क में भी दर्शाया गया है. इसमें वे कनाडा पर हमला करने के बारे में सोच रहे हैं.
भारत में इस वक्त कई निर्माता और निर्देशक नए मुद्दों को तलाश रहे हैं. पिछले साल 'माइ फ्रेंड हिटलर' नाम की फिल्म की बात चल रही थी लेकिन भारत में यहूदी समुदाय ने इसका कड़ा विरोध किया. हिटलर की भूमिका निभा रहे अदाकार अनुपम खेर भी फिल्म से पीछे हट गए. लेकिन फिल्म बना रहे कलाकारों का कहना था कि वे अंग्रेजों के खिलाफ भारत की आजादी के संघर्ष में हिटलर की भूमिका के बारे में बताना चाहते थे.
रिपोर्टःएएफपी/एमजी
संपादनः आभा एम