सबसे जानलेवा हैं इन मशीनों के हादसे
कुछ मशीनें अगर हादसे का शिकार हो जाएं तो मौत करीब करीब तय होती है. एक नजर इन मशीनों पर.
पनडुब्बी
समंदर में सैकड़ों या हजारों मीटर नीचे चुपचाप चलने वाली पनडुब्बी सबसे ज्यादा जोखिम भरी मशीनें हैं. पानी के भीतर अगर पनडुब्बी में बड़ी तकनीकी खामी आई या टारपीडो से हमला हुआ तो बचने की संभावना ना के बराबर होती है.
बैटल टैंक
विरोधी सेना के बंकर नेस्तानाबूद करने वाले टैंक, हवाई हमले के सामने निढाल से होते जाते हैं. फाइटर जेट का हमला टैंकों को कब्रगाह में बदल देता है. आम तौर पर भीतर बैठे सैनिकों के पास बचने का कोई मौका नहीं होता.
हवाई जहाज
हवाई जहाज आम तौर पर परिवहन का सबसे सुरक्षित जरिया हैं. लेकिन टेक ऑफ के दौरान या हजारों फुट की ऊंचाई पर कोई हादसा हो जाए तो मौत लगभग तय होती है.
टावर क्रैन
सैकड़ों फुट की ऊंचाई तक जाने वाली टावर क्रैनें आज जगह जगह दिखती हैं. इन्हीं की मदद से गगनचुंबी इमारतें बनायी जाती हैं. लेकिन टावर क्रैन अगर असंतुलित हो जाए तो सैकड़ों फुट ऊपर बैठे ऑपरेटर के पास जान बचाने का कोई मौका नहीं होता है.
गैस प्लांट
ज्वलनशील या विषैली गैसों वाले प्लांट के हादसे भी जानलेवा होता है. ज्वलनशील गैसें जहां विस्फोट के साथ आग का गोला बनाती हैं, वहीं जहरीली गैसें आस पास मौजूद लोगों के तंत्रिका तंत्र पर हमला करती हैं.