समय के साथ बढ़ा रुतबा
पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे महंगे, सबसे अच्छे और सबसे धनी फुटबॉलर हैं. एक नजर उनके करियर पर.
शुरुआत में लाइटवेट
उस समय किसी और रोनाल्डो की तूती बोलती थी. क्रिस्टियानो रोनाल्डो लाइटवेट खिलाड़ी थे. 2003 में मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते थे और उनकी कमाई थी 18 लाख.
यूरो टूर्नामेंट से बढ़ी कीमत
2004 में यूरोपीय चैंपियनशिप हुई. टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के बाद उनकी कीमत बढ़ गई. मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ उनका नया करार 36 लाख यूरो का हुआ.
मैनचेस्टर में टॉप आय
तीन साल बाद 2007 में रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए. साल में 72 लाख. कमाई के साथ उनका रुतबा भी बढ़ता जा रहा था.
करियर का अहम दाव
2009 का साल रोनाल्डो के लिए महत्वपूर्ण साल था. वे फॉटबॉलर ऑफ द ईयर चुने गए. इस साल उन्हें स्पेन के टॉप क्लब रियाल मैड्रिड ने खरीद लिया. उनका नया वेतन था 1.2 करोड यूरो.
चोटी के खिलाड़ी
इस बीच रोनाल्डो की कीमत और बढ़ चुकी है. साल के सर्वोत्तम खिलाड़ी जैसी उपलब्धियों के बाद कहा जा रहा है कि अब उनका वेतन 1.8 करोड़ यूरो है.
सुंदर भविष्य
रोनाल्डो अगर इस बार यूएफा यूरो टूर्नामेंट में कामयाब रहते हैं तो रियाल में 2 करोड़ यूरो सालाना पर उनका करार 2020 तक बढ़ाने पर विचार करेगा.
विज्ञापन की कमाई
वेतन के अलावा रोनाल्डो की विज्ञापन से भी कमाई होती है. पिछले सीजन रोनाल्डो ने को वेतन और भत्ते के अलावा स्पॉंसर से 2.8 करोड़ मिले.
ब्रांड रोनाल्डो
सोशल मीडिया पर रोनाल्डो के करोड़ों फैन हैं. फेसबुक पर 12.45 करोड़, ट्वीटर पर 4.35 और इंस्टाग्राम पर 6.2 करोड़. विश्लेषकों ने इसका विज्ञापन मूल्य 15.6 करोड़ यूरो आंका है.