समलैंगिकता और खिलाड़ी
जर्मन फुटबॉलर थोमस हित्सेल्सपैर्गर ने हाल ही में अपनी समलैंगिकता की बात कह कर सबको सख्ते में डाल दिया. जानिए खेल जगत में और कौन कौन इस बात को ले कर सुर्खियों में रहा..
जेसन कॉलिंस: अमेरिकी बास्केटबॉलर
अमेरिका के बड़े पेशेवर लीगों के पहले बड़े खिलाड़ी के रूप में बास्केटबॉलर जेसन कॉलिंस ने मई 2013 में अपने समलैंगिक होने का रहस्योद्घाटन किया. उन्होंने एक टाइटल स्टोरी में लिखा, "मैं 34 साल का एनबीए सेंटर खिलाड़ी हूं, मैं अश्वेत हूं और समलैंगिक हूं."
रॉबी रोजर्स: अमेरिकी फुटबॉलर
कॉलिंस के देशवासी रॉबी रोजर्स ने फरवरी में ही अपने समलैंगिक होने का खुलासा कर दिया था, लेकिन साथ ही पेशेवर खेल से संन्यास भी ले लिया था. कॉलिंस के कमिंग आउट के बाद मई के अंत में उन्होंने वापसी का फैसला लिया और एलए गैलेक्सी के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर दस्तखत किए.
गैरेथ थॉमस: रग्बी खिलाड़ी
वेल्श के खिलाड़ी का कहना है कि रग्बी सबसे सख्त और मर्दानगी वाला खेल है. 35 वर्षीय गैरेथ ब्रिटेन में अत्यंत लोकप्रिय हैं. उन्होंने वेल्श की राष्ट्रीय टीम के लिए 100 मैच खेले हैं, कप्तानी भी की है. जनवरी 2010 में उन्होंने कहा, "हां मैं गे हूं."
नदीन मुलर: जर्मन एथलीट
दुनिया की सबसे अच्छी डिस्कस थ्रो एथलीट नदीन मुलर ने हाल ही में समलैंगिक होना स्वीकार किया है. पिछले साल के अंतिम दिन उन्होंने अपनी पार्टनर के साथ शादी की. समलैंगिक शादी करने वाली पहली प्रमुख जर्मन एथलीट ने कहा, "मैं खुद को आजाद महसूस कर रही हूं."
इम्के डुप्लित्सर: जर्मन तलवारबाज
2010 में यूरोपीय चैंपियन रही डुप्लित्सर खुलेआम समलैंगिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष करती हैं. उन्होंने 2008 में बीजिंग ओलंपिक से पहले मानवाधिकारों के हनन की आलोचना की थी. इसके अलावा वे जर्मनी के पेशेवर खेल में डोपिंग की समस्या पर भी बोलती रही हैं.
कैटलीन कैहो: अमेरिकी आइसहॉकी खिलाड़ी
अमेरिकी स्टार कैटलीन कैहो (बाएं) अपनी पसंद को छुपाती नहीं. उन्हें और पूर्व टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस के समलैंगिकता विरोधी कानून का विरोध करने के लिए सोची ओलंपिक जाने वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया है.
ब्रायन बोयतानो: अमेरिकी आइसस्केटर
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में ब्रायन बोयतानो भी हैं जो 1988 में फिगरस्केटिंग के ओलंपिक चैंपियन रहे हैं. उन्होंने 2013 में अपनी समलैंगिकता का खुलासा करते हुए कहा था, "मैं बहुत कुछ हूं, मैं बेटा हूं, भाई, अंकल, दोस्त, एथलीट, कुक, लेखक हूं, और मैं गे हूं."
ओरलांडो क्रूज: पुएर्तोरिकन बॉक्सर
ओरलांडो पहले परिचित समलैंगिक विश्व चैंपियन बनना चाहते थे लेकिन वे अक्टूबर 2013 में मेक्सिको के ओरलांडो सालिडो के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप हार गए. उन्होंने एक साल पहले अपने समलैंगिक होने का खुलासा किया था. मुकाबले के बाद उन्होंने अपने पार्टनर से शादी कर ली.
डानिएला इराश्को श्टॉल्स: ऑस्टियन फुटबॉलर
खेल की दो विधाओं में डानिएला सफल हैं. गर्मियों में वे इंसब्रुक के वाकर क्लब के लिए फुटबॉल खेलती हैं और सर्दियों में स्की जंपिंग करती हैं. फरवरी 2012 में उन्होंने अपने समलैंगिक होने की घोषणा की. अगस्त 2013 से वे अपनी पार्टनर के साथ रजिस्टर्ड पार्टनरशिप में रहती हैं.
अमेली मॉरेस्मो: फ्रेंच टेनिस खिलाड़ी
टेनिस के खेल में अमेली अकेली नहीं हैं, जो महिलाओं से प्रेम करती हैं. लेकिन बिली जीन किंग या मार्टिना नवरातिलोवा के विपरीत, जिनके लेसबियन होने की जानकारी उनके पूर्व पार्टनरों ने दी, अमेली ने खुद 1999 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने के बाद इसका खुलासा किया.
श्टेफी जोंस: जर्मन फुटबॉलर
फरवरी 2013 से सबको पता है कि जर्मनी की राष्ट्रीय टीम में रहीं और 2011 में महिला विश्वकप की आयोजिका श्टेफी जोंस लेसबियन हैं. उन्होंने स्पोर्ट बॉल के दौरान लाल कालीन पर अपनी साथी का परिचय कराया था. जर्मन महिला फुटबॉल में कई खिलाड़ी लेसबियन हैं.
नदीन आंगेरर: जर्मन फुटबॉलर
नदीन आंगेरर खुलेआम अपना बाइसेक्सुअल होना स्वीकार करती हैं. उनकी टीम सदस्य ऊर्सुला हॉल ने तो अपनी साथी से शादी भी कर ली है. लिंडा ब्रेजोनिक और इंका ग्रिंग्स जैसी खिलाड़ियों के बारे में पता है कि उनके महिलाओं के साथ संबंध हैं.
जस्टीन फशानु: ब्रिटिश फुटबॉलर
जस्टीन का कमिंग आउट अच्छा नहीं रहा. प्रीमियर लीग के क्लब नॉटिंघम फॉरेस्ट के लिए खेलने वाले नाइजीरियाई मूल के इंगलिश फुटबॉलर ने 1990 में अपने गे होने का खुलासा किया. इसके बाद ट्रेनर ने उन्हें टीम से निकाल दिया. उन्होंने 1998 में अपनी जान ले ली.