1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सरकार और विपक्ष का वादा, पास होगा लोकपाल बिल

११ अप्रैल २०११

भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने कहा है कि अगर लोकपाल बिल संसद में पेश किया जाता है तो वह उसे बिना किसी बाधा पारित कराने में मदद करेगी. बीजेपी नेता एलके आडवाणी मनमोहन सिंह पर जम कर बरसे.

https://p.dw.com/p/10rAQ
अडवाणी बोले, बिल तो लाओतस्वीर: UNI

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि सरकार को यह बिल सिर्फ संसद में पेश ही नहीं करना चाहिए बल्कि वह इसे पारित कराने के लिए भी कदम उठाए. कोयम्बटूर में एक चुनावी रैली में आडवाणी ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और देश के हजारों लोगों को सरकार को लोकपाल बिल पर सहमति के लिए मजबूर करने में चार दिन लग गए. इसके बाद भी सरकार बिल के मसौदे पर सहमत हुई है. इतना ही नहीं, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन के लिए सरकार को सहमत कराने में भी सांसदों को दो महीने लग गए. यह विडंबना है.

आडवाणी ने कहा कि सरकार को इस डर के कारण जनता के सामने झुकना पड़ा कि कहीं दूसरे देशों की तरह अपने यहां भी ऐसी अशांति न फैल जाए जिसे काबू करना मुश्किल हो जाए. बीजेपी नेता ने कहा कि जब मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री पद संभाला तो उनकी दो बड़ी मजबूत खूबियां थी. पहली एक महान अर्थशास्त्री और दूसरी एक ईमानदार व्यक्ति होना. लेकिन हर मोर्चे पर सरकार के नकारेपन की वजह से वे दोनों बर्बाद हो गईं. आडवाणी ने आरोप लगाया, "वह बतौर अर्थशास्त्री नाकाम रहे हैं क्योंकि बढ़ती महंगाई को नहीं रोक पाए और ईमानदारी तब खो गई जब सरकार पर 2जी स्पेक्ट्रम, कॉमनवेल्थ और आदर्श सोसाइटी घोटालों के दाग लगे."

आडवाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिंह को पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा जैसे अपने कैबिनेट साथियों का बचाव करना पड़ा है. इस चक्कर में वह इतना तक कह गए कि यह गठबंधन राजनीति की मजबूरियां होती हैं. वहीं आडवाणी के मुताबिक 23 पार्टियों की सरकार चलाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी ने भ्रष्टाचार पर समझौता नहीं किया. पोखरण परमाणु परीक्षणों के बाद अमेरिका की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद एनडीए की सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण रखा ताकि आम आदमी को कोई परेशानी न हो.

इस बीच वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने रविवार को कहा कि यूपीए सरकार संसद के अगले सत्र में लोकपाल बिल को पेश कर पारित कराना चाहती है बशर्ते विपक्ष इसमें सहयोग दे. जब उनसे आडवाणी की इस मांग के बारे में पूछा गया कि बिल संसद के अगले सत्र में पेश किया जाना चाहिए तो उन्होंने कहा, "हमें तो इसे पारित करने में खुशी होगी, अगर विपक्ष सहयोग करता है."

रिपोर्टः पीटीआई/ए कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें