"सरकार पर भरोसा नहीं करते लोग"
१५ मई २०१३हालांकि उनका मानना है कि सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए कोशिश कर रही है. उनका कहना है कि सूचना पाने के अधिकार (आरटीआई) के तहत किसी बात को गुप्त रखना अब आसान नहीं रह गया है और इससे भ्रष्टाचार की परतें भी खुल रही हैं.
एंटनी ने कहा, "भ्रष्टाचार बड़ी समस्या है. हमारी कोशिशों के बावजूद आम जनता समझती है कि सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है. हालांकि हमारी सरकार बहुत गंभीर है और आरटीआई कानून इस बात का सबूत है."
उनका कहना है, "आरटीआई अभी भी शुरुआती दौर में है और मुझे यकीन है कि कुछ सालों में रहस्यों की दीवार गिर जाएगी. कोई भी संस्थान अपनी गड़बड़ियों को छिपा कर नहीं रख पाएगा. इससे भ्रष्टाचार पर काबू पाने में मदद मिलेगी."
यूपीए सरकार पर 2जी के अलावा कोलगेट, हेलिकॉप्टर खरीद घोटाला और रेल मंत्री को रिश्वत देने जैसे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग चुके हैं. एंटनी ने कहा कि रक्षा खरीद में भ्रष्टाचार के मामलों पर सरकार कार्रवाई कर रही है, "अगर हमें शिकायतें मिलती हैं तो हम उन्हें कचरे में नहीं फेंक देते. जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर कार्रवाई की जाती है."
रक्षा मंत्री एंटनी खुद साफ सुथरी ईमानदार छवि वाले नेता माने जाते हैं, हालांकि उनका मंत्रालय हाल में कई विवादों में घिरा है, जिनमें टाट्रा ट्रक की खरीद और इटली से हेलिकॉप्टर खरीदने वाले मामले अहम हैं. एंटनी का कहना है कि अब रक्षा सौदों में बिचौलियों पर रोक लगा दी गई है.
एजेए/एएम (पीटीआई)