1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सर्वश्रेष्ठ सचिन भी करते हैं गलती: हॉरित्ज

२५ सितम्बर २०१०

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नेथन हॉरित्ज का मानना है कि टेस्ट सीरिज में सचिन तेंदुलकर के खिलाफ गेंदबाजी करना एक बड़ी चुनौती साबित होगा. लेकिन हॉरित्ज यह कहना नहीं भूले कि मास्टर ब्लास्टर भी गलतियां करते हैं.

https://p.dw.com/p/PMOm
तस्वीर: AP

बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के साथ चंडीगढ़ में तीन दिवसीय अभ्यास मैच से पहले हॉरित्ज ने बताया, "वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वह अविश्वसनीय हैं. मैं उन्हें बॉलिंग करना चाहता हूं और यह एक चुनौती होगी. लेकिन लोगों से गलतियां होती हैं और तेंदुलकर भी गलतियां कर सकते हैं."

ऑफ स्पिनर हॉरित्ज ने अपना पहला टेस्ट मैच 6 साल पहले भारत के ही खिलाफ खेला था और उस मैच में उन्होंने सचिन को आउट कर दिया था.

अब 1 अक्तूबर से होने वाले पहले टेस्ट में वह ऑस्ट्रेलिया के स्पिन विभाग की कमान संभाल रहे होंगे. "मैं उन्हें सही जगह पर गेंद फेंकने की कोशिश करूंगा लेकिन काफी कुछ विकेट पर भी निर्भर करता है. यहां लगातार बारिश हो रही है और पहले दो दिन के बाद पिच ज्यादा घुमाव नहीं लेती." हॉरित्ज चोट के चलते क्रिकेट की दुनिया से बाहर रहे और अब वह वापसी कर रहे हैं.

सचिन के अलावा हॉरित्ज के निशाने पर वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं और वह स्वीकारते हैं कि सभी बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी का अच्छे से सामना करते हैं. "मैं जानता हूं कि यह एक बड़ी चुनौती होगी लेकिन मेरा ध्यान सही जगह पर गेंद डालने पर ही रहेगा."

हॉरित्ज ने अब तक 15 टेस्ट मैचों में 75 विकेट झटके हैं. हॉरित्ज भारत के टर्बनेटर हरभजन सिंह की जमकर तारीफ करते हैं और उन्हें दुनिया के बेहतरीन ऑफ स्पिनरों में शुमार करते हैं.

हॉरित्ज के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम भी धीरे धीरे आकार ले रही है और उस जगह को भरने की कोशिश हो रही है जो शेन वॉर्न, एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन और ग्लेन मैकग्रा के जाने से खाली हो गई थी. हॉरित्ज अपने साथी गेंदबाज स्टीवन स्मिथ की भी प्रशंसा करते हैं जिन्होंने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन