सवा 3 अरब डॉलर में बिका बर्गर किंग
३ सितम्बर २०१०बर्गर किंग की बिक्री का समझौता 3जी इंवेस्टमेंट कंपनी के साथ 3.26 अरब डॉलर में हुआ. फास्ट फूड चेन के अध्यक्ष जॉन चिदसी ने कहा है कि इस डील से उसे तेजी से विदेशों में फैलने में मदद मिलेगी. वे बिक्री की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद नई कंपनी के को-चेयरमैन हो जाएंगे.
फास्ट फूड के बाजार में दुनिया के नंबर एक मैकडोनल्ड से प्रतिस्पर्धा कर रहा बर्गर किंग निजी हाथों में भले ही चला गया हो लेकिन अब व्होपर प्रेमियों को अपना व्होपर अमेरिका के बाहर अधिक से अधिक देशों में मिल सकेगा.
बर्गर किंग की बिक्री ऐसे समय में हुई है जब वह प्रतिद्वंद्वी मैकडोनाल्ड के मुकाबले धीमी गति से आर्थिक मंदी से उबर रहा था. परंपरागत रूप से उसके ग्राहक युवा, पुरुष और मुख्य रूप से अल्पसंख्यक हैं, जो हाल की आर्थिक मंदी में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
बाजार विश्लेषक ग्रोगोरी वोलोखीन का कहना है, "मैकडोनल्ड की परिवार वाली छवि है, जो व्यापक वर्ग को आकर्षित करता है, इसलिए स्वाभाविक रूप से बर्गर किंग पर आर्थिक संकट की गहरी चोट लगी है."
पिछले साल मैकडोनल्ड की 22 अरब डॉलर की बिक्री हुई जिसमें सवा चार अरब डॉलर का मुनाफा था. इसी अवधि में बर्गर किंग ने 2.2 अरब डॉलर की बिक्री की और साढ़े 18 करोड़ डॉलर का मुनाफा किया. इस समय बर्गर किंग के एक तिहाई दुकान अमेरिका के बाहर हैं जबकि वह उनकी संख्या बढ़ाकर 55 फीसदी करना चाहता है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: एस गौड़