साई बाबा के स्वास्थ्य में सुधार
८ अप्रैल २०११85 साल के साई बाबा भारत में जाने माने आध्यात्मिक गुरू हैं. विदेशों में भी उनके बहुत से मानने वाले हैं. दक्षिण भारत के पुट्टपार्थी में सत्य साई बाबा ट्रस्ट के अंतर्गत स्कूल, कॉलेज और अस्पताल चलाए जाते हैं.
साई बाबा को दिल की बीमारी, सांस लेने में तकलीफ और किडनी के काम नहीं करने के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था. काफी समय तक उन पर कोई इलाज काम नहीं कर रहा था लेकिन अब डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. सत्य साई इंस्टीट्यूट ऑफ हायर मेडिकल साइंसेंस के डॉक्टर एएन सफाया ने बताया, "साई बाबा पर इलाज काम कर रहा है. उनका स्वास्थ्य स्थिर है लेकिन फिलहाल उन्हें सांस लेने के लिए मशीन लगाई गई है और स्लो डायलिसिस पर रखा गया है."
साई बाबा के अनुयायी मानते हैं कि उनके पास दैवीय शक्तियां हैं. जिनसे वह गंभीर रोगियों को ठीक कर देते हैं, पिछले जन्म के बारे में वह बता सकते हैं. भारत के नामी गिरामी लोग उन्हें मानते हैं जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से लेकर बिजनेसमैन, क्रिकेट खिलाड़ी और कलाकार शामिल हैं. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी साई बाबा को मानते हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ए कुमार