1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिना नर के गर्भवती हो सकती है मादा शार्क?

लुइजा राइट
९ सितम्बर २०२१

यह "वर्जिन शार्क" इटली के सार्डिनिया द्वीप पर कैला गोनोन अक्वेरियम या फिश हाउस में पिछले दस वर्षों से अन्य मादा शार्क के साथ रह रही है. इस अक्वेरियम में कभी भी नर शार्क को नहीं रखा गया है.

https://p.dw.com/p/406It
तस्वीर: Jean-Sebastien Evrard/AFP

शार्क की यह प्रजाति स्मूथ हाउंड से संबंधित है. अक्वेरियम की देखरेख करने वालों ने कहा कि शार्क के डीएनए के नतीजे का फिलहाल इंतजार है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चे का जन्म कैसे और क्यों हुआ.

अधिकांश पशु प्रजातियों की प्रजनन प्रक्रिया उसकी प्रजनन प्रणाली में अंडे के निषेचन पर निर्भर करती है. शार्क की प्रजनन प्रणाली के बारे में भी यही सच है. जानवरों की कुछ प्रजातियों में भी स्व-जन्म की व्यवस्था होती है. इसे पार्थेनोजेनेसिस कहा जाता है. पार्थेनोजेनेसिस एक प्रकार का अलैंगिक प्रजनन है जिसमें अंडे के निषेचन की जरूरत नहीं होती है.

यह शब्द ग्रीक शब्द पार्थेनोस से आया है, जिसका अर्थ है "कुंवारी," और उत्पत्ति जिसका अर्थ है "मूल."

सार्डिनिया की शार्क का सच

यह एक सच्चाई है कि "वर्जिन शार्क" बिना नर के गर्भधारण कर सकती है, लेकिन यह सामान्य नहीं है, ऐसा कम ही होता है. शार्क की अन्य प्रजातियों में यह असामान्य प्रजनन प्रक्रिया देखी गई है.

हाल के सालों में कई अन्य मछली घरों में रखी गई स्मूथ हाउंड शार्क में भी इस तरह के मामले की सूचना मिली है. अमेरिका के शिकागो में फील्ड म्यूजियम के एक शोधकर्ता केविन फेल्डहाइम का कहना है कि वैज्ञानिकों ने अभी तक यह पता नहीं लगाया है कि बिना जोड़ी के प्रजनन कैसे होता है. फेल्डहाइम शार्क के संभोग की आदतों पर शोध कर रहे हैं.

शार्कों से दोस्ती

बच्चे आए कहां से?

फेल्डहाइम समझाते हैं कि प्रजनन की प्रक्रिया जो बिना संभोग के होती है 'ए-सेक्स' या स्वचालित पार्थेनोजेनेसिस कहलाती है. उनके अनुसार अंडे के पूरा होने के दौरान ऐसा ही एक और अंडा निकलता है और इस तरह शार्क बिना नर की मदद के बच्चे को जन्म दे सकती है.

पार्थेनोजेनेसिस एक वर्जिन शार्क में पूरा होता है जब एक अंडे में नर की विशेषताएं या आनुवंशिक सामग्री होती है, तो यह दूसरे अंडे को साथ मिलाकर प्रजनन प्रक्रिया को पूरा या निषेचित करती है.

2017 में ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों की एक शोध रिपोर्ट से पता चला कि दो मादा जेबरा शार्क ने बिना संभोग के बच्चे को जन्म दिया. इस मामले में जीव विज्ञानियों का मानना ​​है कि नर की गैर मौजूदगी में 'ए सेक्सो' प्रजनन प्रणाली हो सकती है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें