1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सारकोजी के फूल प्रेम पर फिदा कार्ला ब्रूनी

२६ सितम्बर २०११

कार्ला ब्रूनी सारकोजी और निकोला सारकोजी के घर अक्तूबर के अंत में किलकारी गूंजने वाली है. बेशक यह समय कार्ला ब्रूनी के लिए सपनों से भरपूर है लेकिन निकोला सारकोजी के राजनीतिक जीवन के लिए यह समय बहुत टेढ़ा है.

https://p.dw.com/p/12gmI
तस्वीर: AP

फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी सारकोजी ने अपने आने वाले बच्चे के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं की हैं क्योंकि वह इस मामले में थोड़ी अंधविश्वासी हैं, और मानती हैं कि फ्रांसीसी लोगों को इसमें कोई रुचि नहीं है.

बीबीसी के साथ बातचीत में कार्ला ब्रूनी ने कहा कि उनका गर्भवती होना एक बहुत ही सामान्य बात है हालांकि यह समाचार उनके लिए बहुत बड़ा है. वह कहती हैं, "मैं अंधविश्वासी हूं और इस दौरान मैं बहुत सतर्क रही. लेकिन बहुत कहने जैसा कुछ भी नहीं है. इतनी महिलाएं गर्भवती होती हैं और बच्चों को जन्म देती हैं और फ्रेंच लोगों को इसमें कोई रुचि नहीं है."

फिर तो शादी करनी ही चाहिए

फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सारकोजी के लिए यह साल मुश्किल है. अगले वसंत में फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव हैं. निकोला सारकोजी ने राष्ट्रपति पद संभालने के साल भर से भी कम समय में कार्ला ब्रूनी से शादी की थी. कार्ला का पहली शादी से एक बेटा है और निकोला सारकोजी के दो शादियों से तीन बेटे हैं. 

कार्ला ब्रूनी ने कहा, "गिटार बजाना और घूमना मैं सबसे ज्यादा मिस करती हूं." इंटरव्यू में उन्होंने अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के बारे में कोई बातचीत नहीं की. कार्ला ने संकेत दिया, "मेरा सपना है कि मैं अपने काम को फिर से शुरू करूं और अपने परिवार के साथ समय बिताऊं. आप जानते हैं कि बहुत ही सामान्य सपने, जो सबके होते हैं."

एक अन्य टीवी इंटरव्यू में कार्ला ने कहा था, "जब मैं उनसे पहली बार मिली तो हम (एलिसी पैलेस के) बागीचे में घूम रहे थे उन्होंने मुझे सभी फूलों के बारे में बताया. उन्हें सब फूलों के लेटिन नाम याद हैं. और गुलाब और ट्यूलिप के बारे में बहुत सारी जानकारी. मैंने खुद से कहा, हे भगवान मुझे तो इस आदमी से शादी कर ही लेनी चाहिए. यह राष्ट्रपति हैं लेकिन फिर भी फूलों के बारे में इतना कुछ जानते हैं. यह शानदार है."

Sarkozy Bruni Indien 2010
तस्वीर: AP

मीडिया से परहेज

इटली में पैदा हुई कार्ला जानती हैं कि एलिसी पैलेस में पैदा होने वाला यह पहला बच्चा होगा. "मुझे लगता है कि फ्रांसीसी गणतंत्र में यह आज की दुनिया का आना है... जो बुरा नहीं है."

मीडिया से बचने वाली मॉडल अपने बच्चे को भी मीडिया की चकाचौंध से बचाना चाहेंगी और बच्चे का कोई अधिकारिक फोटो नहीं होगा. राष्ट्रपति ने बच्चे के बारे में टिप्पणी करने से बिलकुल इनकार कर दिया है.

अपने पति को कार्ला ब्रूनी काम का दीवाना और रॉक एंड रोल बताती हैं, "उनसे शादी करना मेरे लिए रॉक एंड रोल करने जैसा था. उनके लिए भी यह एक रॉक एंड रोल ही है. आप तो जानते हैं कि मैं एक गीतकार हूं."  

वे कहती हैं कि जब सारकोजी राष्ट्रपति नहीं रहेंगे तो वह शायद फिर से घूमना शुरू कर सकेंगी. "फ्रांस की देखभाल करने करने के बाद मुझे लगता है कि आप कोई भी काम कर सकते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी