साल 2014 की खास बातें
साल 2014 अपने अंतिम दिनों में पहुंच गया. विश्व में क्या कुछ खास हुआ. किन चीजों से दुनिया प्रभावित हुई. देखते हैं कुछ बेहद महत्वपूर्ण घटनाओं को तस्वीरों में.
अमेरिका की भीषण सर्दी
कनाडा और अमेरिका में साल 2014 की जनवरी में जबरदस्त शीतलहर चली. करीब 18 करोड़ लोग प्रभावित हुए. कम से कम 20 लोगों की मौत हुई. तापमान माइनस 50 डिग्री तक गिर गया, जो एक रिकॉर्ड है. नियाग्रा फॉल के हिस्से जम गए. मौसम विज्ञानियों के लिए पिछले 20 साल का सबसे बुरा मौसम. मिशिगन जैसे कुछ अमेरिकी प्रांतों में इमरजेंसी का एलान कर दिया गया.
काले सागर के किनारे ओलंपिक
सात फरवरी को 22वां शीतकालीन ओलंपिक रूस के सोची शहर में शुरू हुआ. पदकों की दौड़ में 2900 एथलीट शामिल हुए. यह अब तक का सबसे महंगा और सबसे गर्म शीतकालीन ओलंपिक रहा. रूस 33 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि नॉर्वे और कनाडा दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे. इस खेल पर 50 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान है.
यूक्रेन का संकट
राजधानी कीव में भयानक संकट. 20 फरवरी को मैदान में 80 लोगों की मौत. इसके फौरन बाद राष्ट्रपति यानुकोविच फरार हो गए. यूक्रेन में गृहयुद्ध शुरू हो गया. रूस इस देश पर अपना प्रभाव बनाए रखना चाहता था और इसके लिए किसी हद तक जाने के लिए तैयार था. क्रीमिया को रूस में मिलाने और पश्चिमी प्रतिबंधों के बाद लोग दूसरे शीत युद्ध की चर्चा करने लगे.
एमएच 370 का रहस्य
आठ मार्च को क्वालालंपुर से बीजिंग जाते हुए मलेशिया का एमएच 370 विमान अचानक लापता हो गया. इस पर 239 लोग सवार थे. जांच से पता लगा कि विमान ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ मोड़ ले लिया था. इस विमान के साथ क्या हुआ, अब तक पता नहीं लग पाया है. हालांकि इसे खोजने के लिए अब तक का सबसे महंगा अभियान चलाया गया.
इबोला का खौफ
गिनी में मार्च में इबोला का पहला मामला सामने आया. मानव इतिहास में यह इबोला का सबसे बड़ा मामला साबित हुआ. मार्च में ही सियेरा लियोन और लाइबीरिया में लोग इसके वायरस से बीमार होने लगे. बाद में दूसरे देशों में भी संक्रमण के मामले सामने आए. दिसंबर में पता चला कि करीब 17000 लोग इससे प्रभावित हुए, जिनमें से 6000 लोगों की जान चली गई.
बोको हराम का आतंक
चौदह अप्रैल को आतंकवादी समूह बोको हराम ने नाइजीरिया के चिबोक में 200 से ज्यादा लड़कियों को अगवा कर लिया. आतंकवादियों ने लड़कियों को गुलाम बना कर बेचने की बात कही. बोको हराम नाइजीरिया का आतंकवादी समूह है, जो शरीया लागू करने के लिए संघर्ष कर रहा है. साल 2011 के बाद से यह हर हफ्ते चर्चों, थानों, स्कूलों, विश्वविद्यालयों और दूसरे संस्थानों पर हमले करता आया है.
कोंचिता का जादू
मई में कोपेनहैगेन के यूरोविजन सॉन्ग कॉन्टेस्ट में 25 साल के थोमास नॉयविर्थ ने खिताब जीत लिया. गे कलाकार खुद को कोंचिता वुर्स्ट कहलाना पसंद करते हैं. यह ऑस्ट्रिया के लिए 1996 के बाद पहला खिताब है. उस वक्त उडो युर्गेन्स ने खिताब जीता था.
स्पेन का नया राजा
स्पेन के राजा खुआन कार्लोस (76) ने जून में एलान किया कि वह अगली पीढ़ी के लिए रास्ता साफ करना चाहते हैं. 19 जून को राजकुमार फिलिप को राजा फिलिप चतुर्थ के तौर पर गद्दी दे दी गई. उन्हें पत्नी लेटिशिया के साथ दो बेटियां हैं - लियोनोर और सोफिया. युवा दंपत्ति स्पेन की राजशाही का नया चेहरा हैं और नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करने की बात करते हैं.
मध्यपूर्व में आईएस
इस्लामी आतंकवादी संगठन आईएस ने 29 जून को इराक और सीरिया के कुछ हिस्सों में खिलाफत का एलान कर दिया. इसके सदस्यों ने क्रूरता और बर्बरता से लोगों की हत्याएं करनी शुरू कर दीं. उन्होंने कई विदेशी नागरिकों को भी मार डाला. उनके खौफ से गर्मियों में इराक के उत्तरी हिस्से से हजारों यजीदी भाग खड़े हुए. अगस्त से अमेरिका ने आईएस के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए हैं.
जर्मनी बना विश्वविजेता
तेरह जुलाई को जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने ब्राजील में खेले गए फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना को 1-0 से हरा दिया. इस तरह जर्मनी की टीम 24 साल बाद फुटबॉल विश्व चैंपियन बन गई. खेल के अतिरिक्त समय में 113वें मिनट में मारियो गोएत्से ने गोल करके इतिहास बना दिया. जर्मनी के लिए यह चौथा विश्व खिताब है.
एमएच 17 का हादसा
संभवतः एक रॉकेट हमले में मलेशिया का एमएच 17 विमान यूक्रेनी सीमा में मार गिराया गया. इस विमान में 298 लोग सवार थे, जिनमें से 193 नीदरलैंड्स के नागरिक थे. सारे लोग मारे गए. यूक्रेनी सरकार और रूसी समर्थक सेनाओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाए.
फर्गुसन में नस्ली भेदभाव
नौ अगस्त को अमेरिकी पुलिस अधिकारी डैरेन विल्सन ने माइकल ब्राउन नाम के किशोर की हत्या कर दी. विल्सन श्वेत हैं, जबकि ब्राउन अश्वेत थे. इस घटना के बाद अमेरिका में एक बार फिर से श्वेत और अश्वेत के बीच गहरी खाई पैदा हो गई. इसके बाद फर्गुसन इलाके में काफी दिनों तक तनाव रहा. जब जूरी ने अधिकारी विल्सन के खिलाफ मुकदमा खारिज कर दिया, तो अमेरिका के 170 शहरों में प्रदर्शन किए गए.
सुपर मून की झलक
11 अगस्त की रात, विश्व को चंद्रमा सबसे बड़े रूप में देखने को मिला. अपनी क्षैतिज अवस्था की वजह से यह अपनी सामान्य स्थिति से धरती के 50,000 किलोमीटर निकट आ गया था. यह अपने आकार से बड़ा और ज्यादा चमकीला दिख रहा था. इस अद्भुत खगोलीय घटना के साक्षी पूरे विश्व के लोग बने.
पिस्टोरियस का केस
सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के विकलांग एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस का मामला दोबारा खुला. उनकी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप फरवरी 2013 में उनकी गोलियों से मारी गई थीं और इस मामले में पिस्टोरियस पर हत्या का मामला चला. उन्हें पांच साल जेल में बिताने की सजा सुनाई गई. इस मुकदमे में पूरी दुनिया के लोगों की दिलचस्पी थी.
अलीबाबा का जिन्न
चीनी आईटी कंपनी अलीबाबा ने 19 सितंबर को अपने शेयर जारी किए और आईपीओ इतिहास में विश्व की सबसे बड़ी कंपनी बन गई. जैक मा ने इस कंपनी को 15 साल पहले शुरू किया था और आज यह 200 अरब डॉलर की हो गई. अलीबाबा इसके बाद भी तेजी से बढ़ रही है. मा को चीन का सबसे अमीर आदमी समझा जा रहा है.
दीवार गिरने के 25 साल
बर्लिन में दीवार गिरने के 25 साल के मौके पर जश्न का आयोजन किया गया. इस उपलक्ष्य में नौ नवंबर को बर्लिन में रोशनी का भव्य समारोह हुआ. जर्मनी को दो हिस्सों में बांटने वाली यह दीवार 13 अगस्त 1961 को बनी थी और 28 साल तक खड़ी रही. चांसलर मैर्केल ने दीवार गिरने के 25 साल बाद कहा, "दीवार गिरने की घटना ने हमें दिखा दिया कि सपने सच हो सकते हैं."
मलाला को नोबेल सम्मान
दस दिसंबर को 17 साल की मलाला यूसुफजई और भारत के कैलाश सत्यार्थी को नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया. मलाला यह पुरस्कार पाने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की शख्सियत बन गई. वह कई सालों से पाकिस्तान में महिलाओं की शिक्षा के लिए संघर्ष कर रही है. दो साल पहले तालिबान ने उसे उस वक्त निशाना बनाया था, जब वह स्कूल से घर लौट रही थी.
पेशावर स्कूल कांड
साल जाते जाते 16 दिसंबर को पाकिस्तान में पेशावर के एक स्कूल में तालिबान ने हमला बोला, जिसमें 140 लोग मारे गए. मरने वालों में ज्यादातर स्कूली बच्चे थे.