1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीबीआई से नहीं डरता हूं: ए राजा

२० दिसम्बर २०१०

पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने कहा कि वह सीबीआई से नहीं डरते और 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के मामले में पूरी तरह सहयोग करेंगे. सीबीआई ने राजा को पूछताछ के लिए समन भेजा है.

https://p.dw.com/p/QgGs
वकील हूं, कानून जानता हूं: राजातस्वीर: AP

चेन्नई में राजा ने कहा, "मैं सीबीआई से नहीं डरता. मैं एक वकील हूं. वकील होने के नाते मैं कानून का पालन करूंगा." राजा ने इन खबरों को गलत बताया कि उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया है. वह कहते हैं, "मैं कोई आरोपी नहीं हूं इसलिए अग्रिम जमानत के लिए आवेदन करना का कोई सवाल ही नहीं उठता."

राजा ने कहा कि वह जांच में सीबीआई के साथ सहयोग कर रहे हैं. उनके मुताबिक, "सीबीआई जानती है कि राजा उसके साथ सहयोग कर रहे हैं. मैं वकील हूं और जानता हूं कि कानून क्या है." सीबीआई ने राजा को समन भेज कर पूछताछ के लिए तलब किया है. जिन लोगों के नाम सीबीआई समन भेजा गया है उनमें कॉर्पोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया भी शामिल हैं. राडिया के घर पर नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

इस बीच राजा ने कांग्रेस के अधिवेशन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. शनिवार को डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि के साथ अपनी मुलाकात पर राजा ने कहा, "यह एक नेता और एक कार्यकर्ता के बीच की बैठक थी. यह स्वाभाविक बात है कि एक कार्यकर्ता अपने नेता से मिले." इससे पहले राजा ने सोमवार को अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच कराई.

उधर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में अपनी सफाई पेश की है. उनका कहना है कि वह कुछ भी नहीं छिपा रहे हैं तो इस मामले में संसद की लोकलेखा समिति तक के सामने हाजिर होने को तैयार हैं. अपने इस बयान के साथ ही प्रधानमंत्री ने विपक्ष की संयुक्त संसदीय समिति बनाने की मांग को भी कमजोर करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, "पीएसी के पास वे सब शक्तियां हैं जो जेपीसी को दी जा सकती हैं. बीजेपी यह गलत प्रचार कर रही है कि सरकार जेपीसी नहीं चाहती. क्योंकि वह नहीं चाहती कि मैं इसके सामने हाजिर होऊं."

जेपीसी न बनाने के सरकार के फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि इससे कुछ हासिल नहीं होगा क्योंकि कई एजेंसियां मामले की जांच में पहले ही लगी हुई हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें