1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीरीज ड्रॉ करना चाहता है पाकिस्तान

२६ अगस्त २०१०

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट को जीत कर पाकिस्तान इस दौरे को ऐतिहासिक बनाना चाहता है. इस जीत के साथ सीरीज ड्रॉ हो जाएगी. कप्तान बट का कहना है कि इससे यादगार और कुछ नहीं हो सकता है. मैच आज से.

https://p.dw.com/p/Owjr
किसको मिलेगी जीततस्वीर: ap

बुरे दौर से गुजर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों उसे धूल चटा सकती है. लेकिन कंगारुओं से पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ने वापसी की और सीरीज 1-1 से बराबर कर लिया.

इसी तरह इंग्लैंड से पहले दो टेस्ट बुरी तरह हारने के बाद सलमान बट की टीम ने ओवल के मैदान पर कुछ शानदार क्रिकेट खेला और तीसरा टेस्ट जीत लिया. सीरीज अब 2-1 है और पाकिस्तान पूरी कोशिश करेगा कि क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स ग्राउंड पर जीत हासिल कर मेजबान से भी बराबरी कर ले.

Matt Prior Andrew Strauss
इंग्लैंड के पास है बढ़ततस्वीर: AP

टेस्ट शुरू होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान बट ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारी टीम के लिए यह सबसे शानदार बात होगी. पहले दो टेस्ट हारने के बाद वापसी करने से टीम के अंदर भविष्य के लिए भी आत्मविश्वास बढ़ेगा."

पाकिस्तान के कप्तान ने थोड़ा भावुक होते हुए कहा कि यह उनके पूरे करियर के लिए यादगार साबित होगा. यहां तक कि अगर वे क्रिकेट खेलना छोड़ भी देंगे तो लोगों को बताएंगे कि इस खेल में क्या कुछ हो सकता है.

इंग्लैंड के लिए भी यह मैच बेहद अहमियत रखता है क्योंकि इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया जाकर एशेज सीरीज में भिड़ना है. हालांकि इंग्लैंड में खेले गए आखिरी एशेज में स्ट्रॉस की जीत जीती थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले एशेज में इंग्लैंड का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग पहले ही दावा ठोंक चुके हैं कि उनकी टीम इंग्लैंड को 5-0 से हराएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम