सुपरहीरो बनने की उम्र नहीं: शाहरुख
२ जून २०११सुपर स्टार शाहरुख खान को लगता है कि पर्दे पर सुपरहीरो का किरदार अदा करने के लिहाज से उनकी उम्र ज्यादा है. अपनी नई फिल्म रा. वन में शाहरुख ने 80 फीसदी से ज्यादा स्टंट्स खुद ही किए हैं. शाहरुख ने अपनी आने वाली महत्वाकांक्षी फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि शायद सुपरहीरो के किरदार के लिए मेरी उम्र थोड़ी ज्यादा है. फिर भी मैंने इसे किया. मैंने 75 से 80 फीसदी स्टंट्स खुद ही किए हैं. कई बार तो उन्हें कर पाने में मुश्किलें भी आईं." रा. वन एक साइंस फिक्शन हैं. फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. शाहरुख के अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल और करीना कपूर भी नजर आएंगी.
45 की उम्र में स्टंट्स
रा.वन के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए 45 वर्षीय शाहरुख ने कहा, "अगर आपको कोई सुपरहीरो की फिल्म करनी है तो आपको शारीरिक तौर पर फिट रहने के साथ मानसिक तौर पर भी मजबूत रहना पड़ता है. इस दौरान मेरा वजन छह से सात किलो घट गया. कई चीजें कठिन थीं. सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रेन वाले शॉट्स में हुई. वहीं ट्रेन पर उतरना सबसे मजेदार था क्योंकि मैंने अपने बेटे के सामने इसे किया और वह बहुत प्रभावित हुआ. " शाहरुख कहते हैं कि जब वे फिल्म के सीन देखते हैं तो हैरत में पड़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि वह कॉमिक सुपरहीरो के किरदारों से और फिल्म कृष और अभिषेक बच्चन की द्रोण से काफी प्रभावित रहे हैं.
बचपन का सपना पूरा
शाहरुख कहते हैं, "बचपन में मैं अपने कंधे पर तौलिया बांधकर, नीली रंग की चुस्त जींस और लाल रंग की तैराकी पोशाक पहनकर ऊंचाई से छलांग लगाया करता था." शाहरुख कहते हैं कि उनकी हमेशा से ख्वाहिश थी कि वह सुपरहीरो बने. वह कहते हैं कि कृष को देख वे काफी खुश थे. किंग खान फिल्म द्रोण को एक अच्छी कोशिश बताते हैं. शाहरुख के मुताबिक वह किसी से अपनी फिल्म की तुलना नहीं करते. लेकिन उनकी माने तो रा.वन इन सब फिल्म से प्रेरित है. शाहरुख ने कृष 2 के निर्माण पर भी खुशी जताई. उन्होंने कहा, "मैं इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हूं और उम्मीद करता हूं कि डुग्गू (रितिक) अपनी फिल्म रा.वन से दस गुना या सौ गुना बेहतर बनाएगा.
रिपोर्टः पीटीआई/ आमिर अंसारी
संपादनः ए जमाल