सेंट पाउली बुंडेसलीगा से बाहर
८ मई २०११तालिका में से अंतिम दो टीमों को बाहर जाना पड़ता है, तीसरी टीम को दूसरी लीग की नंबर तीन टीम के साथ खेलकर फैसला करना पड़ता है. इस बार सेंट पाउली की हालत खस्ता थी और शनिवार को बायर्न म्युनिख से हारकर वह दूसरी लीग में उतर चुका है. और हार भी कैसी हार. अपने ही मैदान में उसे म्युनिख से एक के मुकाबले आठ गोल से हारना पड़ा.
लेकिन स्टेडियम में कोई अशांति नहीं हुई. फ्रैंकफर्ट में हालत उलटी थी. कोलोन के साथ मैच में मेजबान फ्रैंकफर्ट 0-2 से हार गया और उसके तुरंत बाद स्टेडियम में हंगामा शुरू हो गया. इस जीत के बाद कोलोन की हालत अच्छी हो गई है. दूसरी लीग में गिरने का खतरा खत्म हो चुका है. इसी तरह म्युनषनग्लाडबाख की उम्मीद भी बढ़ी है. उसने अपने मैदान में फ्राइबुर्ग को 2-0 से हराया.
डोर्टमुंड पिछले हफ्ते ही चैंपियन का खिताब पक्का कर चुका था. लेकिन उसे ब्रेमेन के साथ मुकाबले में 2-0 से हारना पड़ा.
बुंडेसलीगा की तस्वीर साफ होती दिख रही है. यूरोपीय प्रतिस्पर्धाओं में कौन सी टीमें जाएंगी, लगभग तय सा लगता है. देखना है सेंट पाउली के अलावा कौन सी दो टीमें बुंडेसलीगा से बाहर जाती हैं. दूसरी लीग से हैर्था बर्लिन आ रहा है. बाकी दो टीमों के बारे में फैसला होना है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ
संपादन: वी कुमार