हिजाब वाली एक अमेरिकी लड़की की डायरी
अमेरिका के मैरीलैंड की रहने वाली एक 17 साल की लड़की हाना श्राइम उन युवाओं में से एक है, जो मुसलमान है, लड़की है और हिजाब पहनती हैं. देखिए कैसा है अमेरिका में उसका जीवन.
किसका फैसला
हाना ने 10वीं क्लास से हिजाब पहनना शुरु किया. 17 साल की हाना के माता-पिता का कहना है कि ये उसका अपना फैसला था.
पांच वक्त की नमाज
इस्लाम के बताए रास्ते पर चलते हुए हाना पांच वक्त की नमाज पढ़ती है. स्कूल में गर्ल क्लाउट दल की सदस्य और क्लास की कैप्टन हाना हिजाब पहने सभी भूमिकाएं निभाती है.
थोड़ी सी मदद
अपनी छोटी बहन पांच साल की लाना को हिजाब पहनने में मदद करती हाना. राजधानी वॉशिंगटन डीसी से करीब 45 किलोमीटर दूर मैरीलैंड में मुसलमानों की बड़ी आबादी रहती है.
आम लड़कियों जैसे शौक
स्कूल पूरा करने का मौका मौज मस्ती का होता है. किसी भी आम लड़की की तरह हाना भी उस खास दिन की तैयारी करती है. प्रॉम पार्टी की तैयारियों में लगी हाना और उसकी सहेली.
कपड़े और फैशन
हाई स्कूल खत्म होने पर आयोजित होने वाली प्रॉम पार्टी के लिए नई ड्रेस चाहिए जिसके लिए हाना एक तुर्की वेबसाइट को खंगालती है. जाहिर है नई ड्रेस के साथ मैचिंग हिजाब भी चाहिए.
फोटो शूट की तैयारी
पार्टी से पहले तैयार हुई हाना के साथ परिवार वाले फोटे शूट कराते हुए. हाना के स्कूल पूरा करने का उत्साह पूरे परिवार में है.
डांस फ्लोर पर मस्ती
प्रॉम पार्टियों का सबसे बड़ा आकर्षण वहां होने वाला डांस होता है. यहां हाना अपने हिजाब समेत खूबसूरत ड्रेस पहने साथियों के साथ मजे करती हुई.
यह नहीं करना
हाना को पार्टी में भेजने को तो परिवार तैयार हो गया लेकिन यह उनके लिए एक बड़ा फैसला था. लेकिन हाना को केवल लड़कियों के साथ ही रहना है, लड़कों के साथ डांस करने की अनुमति नहीं.
जीवन के आनंद
हाना जैसी युवा लड़कियां अमेरिकी जीवनशैली से जुड़ी तो हैं लेकिन कहीं इस्लामी विचारधारा के कारण तो कहीं खुद अपनी सहूलियत को देखते हुए उसमें कुछ बदलाव भी करती हैं. (जेएच/आरपी)