हैदराबाद में ही होगा मैच
२२ फ़रवरी २०१३बीसीसीआई के मुताबिक राज्य सरकार ने कहा है कि स्टेडियम और दोनों टीमों के खिलाड़ियों की सुरक्षा का पक्का इंतजाम किया जाएगा. गुरुवार रात हैदराबाद में दो धमाके हुए, जिनमें 15 लोगों की मौत हुई. धमाके शहर के दिलसुख नगर में हुए.
धमाकों के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम और अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल चेन्नई में भारत के साथ पहला टेस्ट मैच खेल रही है. मैच शुक्रवार को शुरू हुआ. हैदराबाद में दूसरा टेस्ट खेला जाना है.
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला के मुताबिक, "बीसीसीआई अध्यक्ष ने मुझसे बात की, मैंने केंद्रीय गृह सचिव से बात की, जो इस वक्त हैदराबाद में हैं. मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के अधिकारियों से भी बात हुई. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि खिलाड़ियों और दर्शकों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. इसीलिए टेस्ट मैच को हैदराबाद से शिफ्ट नहीं किया जाएगा."
बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवास ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष जेम्स सदरलैंड से भी बातचीत की है. श्रीनिवासन ने सदरलैंड को हर खिलाड़ी और हर दर्शक की सुरक्षा की गारंटी दी है.
बीसीसीआई के भरोसे के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी हैदराबाद में मैच खेलने के संकेत दिए हैं. सदरलैंड ने कहा, "हम संबंधित विभागों से सलाह लेंगे और बीसीसीआई व अन्य लोगं के साथ हैदराबाद की स्थिति की जायजा लेंगे. लेकिन साथ ही मैं यह भी कहूंगा कि यह योजना बहुत पुरानी है और इस मौके पर हम हैदराबाद में न खेलने के सवाल पर बात नहीं कर रहे हैं. जहां तक मुझे पता है, हम हैदराबाद में अगले हफ्ते दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं."
ओएसजे/एएम (पीटीआई)