1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैम्बुर्ग के दुर्ग में

२१ अगस्त २००९

इस वक्त जर्मनी की पहली लीग बुंडेसलीगा में खेलने वाले क्लबों में हामबुर्गर एस वी सबसे पुराना क्लब है. साथ ही यह अकेला क्लब है, जो अब तक हर सत्र में पहली लीग में रहा है. 1923 में पहली बार वह बुंडेसलीगा चैंपियन बना था.

https://p.dw.com/p/JFkm
टीम के साथी

तबसे वह 6 बार चैंपियन बन चुका है. इस क्लब के कुल 56 हज़ार सदस्य हैं. हैम्बर्ग का नार्डबांक ऐरेना इस क्लब का स्टेडियम है, जिसमें 57 हज़ार दर्शकों के लिए जगह है.

कोच मार्टिन योल के निर्देशन में सन 2008-09 क्लब के लिए पिछले 26 सालों में सबसे सफल सत्र रहा. वह डीएफ़बी कप व उएफ़ा कप के सेमीफ़ाइनल तक पहुंचा, लेकिन दोनों जगह अपने प्रबल प्रतिद्वंद्वी वैर्डर ब्रेमेन से उसे हार खानी पड़ी. बुंडेसलीगा तालिका में वह कई बार पहले स्थान पर रहा, लेकिन अंततः उसे पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा.

मार्टिन योल इस बीच आयाक्स ऐम्स्टरडम जा चुके हैं, उनकी जगह नए कोच बने हैं ब्रुनो लाब्बाडिया. क्लब के नेतृत्व को लेकर बैर्न्ड हॉफ़मान्न और डीटमार बायर्सडोर्फ़र के बीच झगड़े की वजह से यह क्लब कई हफ़्तों तक ख़बरों की सूर्खियों में रहा. अंततः बायर्सहोफ़र मैदान से हट गए.

इस सत्र के पहले दो खेलों में क्लब को एक जीत मिली है, तो एक खेल ड्रॉ रहा है. बराबर हुए मैच में वह फ़्राइबुर्ग से हार भी सकता था. लेकिन अपने दूसरे मैच में डोर्टमुंड को 4-1 से मात देते हुए वह काफ़ी विश्वास जगा सका है. तालिका में वह शाल्के 04 और वोल्फ़्सबुर्ग के बाद तीसरे स्थान पर है.


लेखक: उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: एस जोशी