इतिहास में आजः 19 जून
१९ जून २०१३भारत में अभी पिछले ही रविवार यानी 16 जून को फादर्स डे मनाया गया. अमेरिका की ही तरह यह जून के तीसरे रविवार को भारत में मनाया जाता है. वैसे तो दुनिया के अलग अलग हिस्सों में फादर्स डे अलग अलग दिन और विविध परंपराओं के कारण मनाया जाता है. हिन्दू परंपरा के मुताबिक पितृ दिवस भाद्रपद महीने की सर्वपितृ अमावस्या के दिन होता है.
पहला फादर्स डे 1910 की 19 जून को सोनोरा स्मार्ड डोड ने शुरू किया. अपने पिता विलियम जैक्सन स्मार्ट की याद में उन्होंने पादरी से अपील की कि पिता के लिए भी एक दिन होना चाहिए. पहले वह अपने पिता के जन्मदिन पांच जून को फादर्स डे मनाना चाहती थीं, लेकिन पादरी के पास तैयारी का समय नहीं था. फिर इसे 10 जून को मनाया गया, क्योंकि उस साल इसी दिन जून का तीसरा रविवार था.
वहीं जर्मनी में इसकी परंपरा चर्च और यीशू मसीह के स्वर्गारोहण से जुड़ी हुई है. यह हमेशा होली थर्सडे यानी पवित्र गुरुवार को ईस्टर के 40 दिन बाद बनाया जाता है. इस दिन जर्मनी में छुट्टी होती है और इसे पुरुष दिवस के तौर पर मनाया जाता है. पुरुष मित्र मिल कर इस दिन का पूरा मजा लेते हैं.